All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

JAC Board Result 2023: झारखंड सरकार टॉपर्स को देगी 3 लाख सहित कई पुरस्कार, जानें कब आएंगे नतीजे

Exams

जैक बोर्ड परीक्षा में क्लास 10 और 12 की में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन दिया जाएगा.

Jarkhand Govt Topper Prize: झारखंड सरकार ने मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए इनाम देने की योजना शुरू की है. इस योजना के तहत क्लास 10 और 12 की परीक्षाओं के में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन दिया जाएगा. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस बात की जानकारी दी है. यहां तक कि अगर बिहार, उत्तर प्रदेश या देश के किसी भी हिस्से का कोई छात्र झारखंड के किसी स्कूल से टॉप करता है, तो उसे राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें–Akanksha Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस की सुसाइड में नया ट्विस्ट, कमरे में आया था लड़का; CCTV से खुलेगा मौत का राज

रैंक वाइज दिए गए इनाम

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक,10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पहले स्थान पाने वालों को 3 लाख रुपये, परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहने वालों को 2 लाख रुपये और तीसरी रैंक हासिल करने वालों को 1 लाख रुपये दिए जाएगे.  सीएम ने कहा कि राज्य सरकार बोर्ड परीक्षाओं के बाद मेधावी छात्रों के परिवारों के शुरुआती आर्थिक बोझ को कम करना चाहती है, इसलिए, हमने योजना शुरू की है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा आयोजित परीक्षा के 68 रैंक धारकों के अलावा झारखंड ओलंपियाड के टॉपर्स को पुरस्कृत किया गया. साथ ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पहले स्थान पाने वालों को 3 लाख रुपये, परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहने वालों को 2 लाख रुपये और तीसरी रैंक हासिल करने वालों को 1 लाख रुपये दिए गए.

ये भी पढ़ें– Maidaan Teaser Release Date: इस दिन रिलीज होगा अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का टीजर, भोला से है कनेक्शन

कब जारी होगा जैक बोर्ड का रिजल्ट

जैक बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई थी, जिसके 3 अप्रैल 2023 तक चलेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल मई 2023 में जेएसी 10वीं रिजल्ट 2023 घोषित करेगी.छात्र झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 को आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in से एक्सेस कर सकते हैं

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top