All for Joomla All for Webmasters
समाचार

काबुल में जन्मे पूर्व भारतीय क्रिकेटर का निधन, फैंस की मांग पर जड़ते थे छक्के

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए 2 अप्रैल की सुबह दुखद खबर सामने आई है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी (Salim Durrani) का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. दुर्रानी ने भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला था. दुर्रानी की गिनती ऐसे खिलाड़ी के तौर पर होती थी, जो फैंस की डिमांड पर छक्का जड़ते थे

ये भी पढ़ें– Bank Holidays In April 2023 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

सलीम दुर्रानी का जन्म अफगानिस्तान के काबुल शहर में 1934 में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू था. उन्होंने आखिरी टेस्ट 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 13 साल के करियर में दुर्रानी ने भारत के लिए कुल 27 टेस्ट खेले. इस दौरान उन्होंने 1202 रन बनाए और 78 विकेट लिए. टेस्ट में उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े थे. टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लेने का करनामा एक बार किया है. वहीं, 3 बार 5 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें– Jamia Violence: हाईकोर्ट ने आंशिक रूप से पलटा ट्रायल कोर्ट का फैसला, शरजील समेत 9 पर इन धाराओं में लगे आरोप

सलीम दुर्रानी ने भारत को 1971 में वेस्टइंडीज में पहली टेस्ट जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. ये सुनील गावस्कर का भी डेब्यू टूर था. दुर्रानी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी में कुछ गेंद के अंतराल पर ही क्लाइव लॉयड, गैरी सोबर्स को आउट किया था. सोबर्स को तो दुर्रानी ने खाता भी नहीं खोलने दिया था. दुर्रानी ने 17 ओवर में 21 रन ही दिया था.

घरेलू क्रिकेट का करियर

सलीम दुर्रानी ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 1953 में की थी. सबसे पहले वह सौराष्ट्र की टीम के लिए खेले. फिर 1954 से 1956 तक गुजरात के लिए और 1956 से 1978 तक राजस्थान के लिए खेले. घरेलू क्रिकेट में भी वह बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते थे.

ये भी पढ़ें– भारत-नेपाल आस्था यात्रा: 80 फीसदी सीट बुक, 31 मार्च से यात्रा शुरू, सबकुछ जानिये यहां

अन्य उपलब्धियां

दुर्रानी पहले ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था. इसके अलावा बीसीसीआई की तरफ से उन्हें साल 2011 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था. क्रिकेट के अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया. सलीम दुर्रानी ने 1973 में आई फ़िल्म ‘चरित्र’ में एक किरदार निभाया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top