All for Joomla All for Webmasters
टेक

बर्फ जैसी ठंडी हवा फेंकता है ये धांसू फैन, मिनटों में कमरा बन जाएगा शिमला

Home Cooling: फैन तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन इस Fan की खासियत आपको हैरान कर देगी और आप चाहे आउटडोर में हों या फिर इनडोर में, ये दोनों ही जगह पर बेहतरीन तरीके से काम करने में पूरी तरह से सक्षम है.

ये भी पढ़ें– जेब पर एक और झटका! 1 अप्रैल से बुखार उतारना भी होगा महंगा… पैरासिटामोल समेत 900 दवाओं के 12% तक बढ़ेंगे दाम

Sprinkler Fan: मार्केट में आपने कई तरह के फैन देखे होंगे जो गर्मियों के मौसम को ध्यान में रख कर तैयार किए जाते हैं, हालांकि इनमें से ज्यादातर फैन ऐसे होने हैं जो कुछ दूरी तक हवा फेंकने में सक्षम होते हैं. यहां तक कि ज्यादातर फैन आउटडोर में पूरी तरह से फेल हो जाते हैं और ऐसे में फैन लगाने के बावजूद कूलिंग नहीं हो पाती है. हालांकि आप चाहते हैं कि आउटडोर में भी ज्यादा रेंज तक कूलिंग मिल सके तो इसके लिए मार्केट में एक ख़ास तरह का फैन आ चुका है जिसे भारतीय ग्राहक धड़ल्ले से खरीद रहे हैं और गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले ही इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. तो अगर आपको इस फैन के बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें– Bank Holidays In April 2023 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

कौन सा है ये फैन 

जिस फैन के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे स्प्रिंकलर फैन कहते हैं और ये आम फैन से काफी अलग होता है, दरअसल ये आकार में बड़ा होता है साथ ही साथ इसमें एक वॉटर टैंक लगा होता है. अगर आप सोंच रहे हैं कि फैन में वॉटर टैंक का क्या काम है तो बता दें कि वॉटर टैंक की बदौलत ये फैन पानी की बहुत छोटी बूंदों की बौछार करने में सक्षम होता है. ये पानी एक तरह का मिस्ट होता है जो ठंडक पैदा करता है फिर चाहे आप घर के बाहर बैठे हों या घर के अंदर, दोनों ही जगह पर ये बेहतरीन तरीके से काम करने में सक्षम है. 

कितनी है कीमत 

जिस फैन के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम DIY Crafts Fan Water Misting Cooling System Kit Summer Sprinkler Nozzle Outdoor Garden Greenhouse Park Plant Spray Hose Watering Spray है और ग्राहक इसे अमेजन से खरीद सकते हैं. इस फैन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला वॉटर स्प्रिंकलर फीचर जो ग्राहकों को पसंद आता है और कूलिंग में मददगार होता है. इस फैन को ग्राहक 1,739 रुपये में खरीद सकते हैं. 

 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top