All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Short Term Investment: बाजार में 1 महीने के लिए लगाएं पैसे, मिल सकता है 17% तक, ये शेयर चार्ट पर हैं मजबूत

Stocks to Buy: हाल फिलहाल में कुछ शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिला है. लंबे समय तक दायरे में फंसे रहने के बाद ये शेयर अब तेजी दिखाने को तैयार हैं.

Short Term Stocks Idea: नए फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत में कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. उनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. लंबे समय तक दायरे में फंसे रहने के बाद ये शेयर अब तेजी दिखाने को तैयार हैं. इनमें अगले 3 से 4 हफ्ते में डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है. अगर आपके पास कुछ एक्‍स्‍ट्रा फंड है और उसे शार्ट टर्म के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो मौका है. आप कम समय में पैसा लगाकर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Bharat Electronics, ICICI Bank, JK Lakshmi Cement शामिल हैं. फिलहाल शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव जारी है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर क्‍वालिटी बॉइंग की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में मजबूत फंडामेंटल वाले इन शेयरों में आप बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं, वह भी सिर्फ 4 हफ्तों में.

Read More:- RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, ब्याज दर में इजाफा होने की उम्‍मीद

Bharat Electronics

CMP: 97 रुपये
Buy Range: 97-95 रुपये
Stop loss: 90 रुपये
Upside: 13% –17%

Bharat Electronics ने वीकली चार्ट पर 96 के लेवल के आस पास से फालिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है, जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. आगे 3 से 4 सप्‍ताह में शेयर 108-112 का लेवल दिखा सकता है.

Read More:- SBI यूजर्स के ल‍िए बड़ा अपडेट, UPI-नेट बैंक‍िंग में द‍िक्‍कत से करोड़ों लोग परेशान

ICICI Bank

CMP: 877 रुपये
Buy Range: 876-860 रुपये
Stop loss: 840 रुपये
Upside: 6% –9%

ICICI Bank ने वीकली चार्ट पर 864 के लेवल के आस पास से डाउनवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन के पार ब्रेकआउट किया है, जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. आगे 3 से 4 सप्‍ताह में शेयर 924-944 का लेवल दिखा सकता है.

ये भी पढ़ें– भारत-नेपाल आस्था यात्रा: 80 फीसदी सीट बुक, 31 मार्च से यात्रा शुरू, सबकुछ जानिये यहां

JK Lakshmi Cement

CMP: 782 रुपये
Buy Range: 775-761 रुपये
Stop loss: 720 रुपये
Upside: 13% – 16%

JK Lakshmi Cement ने वीकली चार्ट पर 740 के लेवल के आस पास से फालिंग चैनल के पार ब्रेकआउट किया है, जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी वीकली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है, जो पॉजिटिव अपट्रेंड दिखाता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. आगे 3 से 4 सप्‍ताह में शेयर 864-890 का लेवल दिखा सकता है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top