All for Joomla All for Webmasters
फोटो

PHOTOS: पर्यटकों की भीड़ से पहले ही चरण में हांफने लगे पहाड़! अब चार धाम यात्रा बनी चुनौती

chardham

नैनीताल. मैदानी इलाकों में गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही पहाड़ों में पर्यटकों का रेला उमड़ने लगा है. सैलानियों की भीड़ से पहाड़ पर्यटन के पीक सीजन से पहले ही हांपने लगे हैं तो व्यवस्थाएं नहीं होने से पर्यटकों के साथ ही आम शहरी भी परेशान हैं. पहाड़ में खास तौर पर पर्यटकों को पार्किंग और ठहरने की दिक्कतें आने लगी हैं तो प्रशासन के इंतजामात नाकाफी साबि होने लगी है.

ये भी पढ़ें– Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग में इंटर्नशिप करने जा रहे हैं, तो इन 5 गलतियों को करने से बचें

नैनीताल की कैरिंग कैपेसिटी से ज्यादा पहुंचे पर्यटकों से शहर को भी खासा नुकसान झेलना पड़ा है, जिससे जोशीमठ जैसे हालात बन जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. दरअसल, पिछले वीक एंड पर तीन दिनों की छुट्टी के दौरान नैनीताल समेत समूचे पहाड़ में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी जिसके चलते पर्यटन स्थलों पर अव्यवस्थाएं फैल गईं.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

नैनीताल शहर पूरी तरह से पैक हो गया तो सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. सड़कें पार्किंग स्थल में तब्दील हो गईं जिसके चलते आवाजाही की भी दिक्कतें लोगों को उठानी पड़ीं. हांलाकि, शहर में बने हालात के बाद शहर से बाहर पर्यटकों की गाडियों को रोका गया, लेकिन शटल सेवा नहीं होने से पर्यटक भी खासा परेशान दिखे.

ये भी पढ़ें– Aaj Ka Love Rashifal 04 April 2023: जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

हालत ये रही कि नैनीताल के रुसी बाईपास और नारायण नगर में पर्यटकों के लिये इंतजाम नहीं हो सके और पर्यटकों को पुलिस अलग अगल रुट पर घुमाती रही. नहीं होटलों में भी कमरे नहीं मिलने से सैलानियों को 1 हजार के कमरों का 6 से 7 हजार तक चुकाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू

दिल्ली के पर्यटक रोहित ने बताया कि नैनीताल आ रहे थे. पुलिस एक रोड के बाद दूसरे रोड पर भेज रही है और ये नहीं बता रही है कि कैसे नैनीताल जाना है सिर्फ घुमाया जा रहा है, जिसके चलते वो परिवार के साथ परेशान हो रहे हैं. ऐसे में वापस जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें–Facebook New Feature: Video Call के दौरान कर सकेंगे ये काम; सुनकर झूम उठेंगे आप

अमूमन ये स्थिति नैनीताल समेत मसूरी हरिद्वार ऋषिकेश रानीखेत कौसानी की भी है जहां पर्यटक रोजाना पहुंच रहे हैं, लेकिन पार्किंग की समस्या सभी पर्यटन स्थलों पर होने लगी है. नैनीताल पहुंचे पर्यटक जितेश ने बताया कि वो होटल बुकिंग कर नैनीताल आए लेकिन उनको 10 किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें:-7th Pay Commission: जुलाई में नए फॉर्मूले से बढ़ेगा DA, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदलेगी कैलकुलेशन! जानें कैसे मिलेगा फायदा

उनकी गाड़ी को सड़क पर पार्क कर दिया गया जिसके लिये सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं और ना ही कोई व्यवस्था सरकार की है. 2 घंटे से वो नैनीताल के लिये शटल सेवा के लिये रुके हैं, लेकिन शटल सेवा नहीं मिल रही है ना ही बच्चों के खाने पीने के इंतजाम यहां पर किया गया है. होटल भी मनमाना किराया वसूल रहे हैं, जिससे नैनीताल अब आने में ड़र लगने लगा है.

ये भी पढ़ेंMaruti Fronx Review: क्या Punch और Nexon की कर देगी छुट्टी? मजेदार है 1-लीटर टर्बो इंजन लेकिन…

वहीं, 22 अप्रैल से शुरु हो रहे चारधाम यात्रा को लेकर पिछले दिनों की भीड़ सरकार के लिये चिंता बनने लगी है. नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अनुमान से ज्यादा भीड़ नैनीताल पर्यटन स्थलों पर पहुंची है, जिसके चलते कुछ दिक्कतें हुई हैं, लेकिन सभी डीएम और पुलिस को निर्देश जारी कर दिये हैं कि व्यवस्थाएं बनाएं. वहीं, चार धाम पर सरकार का फोकस है जिसके लिये पार्किंग और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें–Coca-cola और PepsiCO को टक्कर देने वाली कंपनी से हाथ मिलाएंगे मुकेश अंबानी! जानें पूरा प्लान

कैंची धाम में पहुंच रहे हैं हजारों श्रृधालु- नैनीताल के साथ नैनीताल के पास कैंची धाम में भी हजारों पर्यटक रोजाना पहुंच रहे हैं. वीकेंड के दौरान तो 30 से 40 हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं तो घंटों तक जाम की स्थिति बनी हुई है. हांलाकि, 150 गाडियों की पार्किंग जिला प्रशासन ने की है, लेकिन 40 हजार पर्यटकों के लिये ये व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा जैसी है. रोजाना पहुंच रहे भक्त परेशान हो रहे हैं जिससे प्रशासन की व्यस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Weekly Horoscope (10-16 April): सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

आपको बता दें कि नीब किरौरी के इस धाम से एप्पल के संस्थापक स्टीव जाॉब और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को कामयाबी का रास्ता मिला तो पिछले कुछ महीने पहले भरतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा का साथ यहां पहुंचे थे. वहीं दो दिन पहले वर्ल्ड बाँक्सिंग चैंपियन लवलीना बरगोहैंई भी बाबा का आर्शीवाद लेने पहुंचीं. इसके चलते भक्तों की आस्था यहां दोगुनी हुई है और भीड़ उमड़ रही है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, नोएडा में सस्‍ता तो गाजियाबाद में महंगा हुआ तेल, चेक करें भाव

कैंची धाम में लग रही इस भीड़ के ना सिर्फ पर्यटक परेशान हो रहे हैं, बल्कि अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ समेत अन्य जिलों के लोगों को भी घंटों जाम में फंसकर परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, कैंची धाम के जाम से निजात दिलाने के लिये जिला प्रशासन भवाली सैनिटोरियम से रातिघाट और रामगढ़ रोड़ को टू लाइन करने की योजना पर काम कर रहा है, जो मुख्यमंत्री की घोषणा में है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top