All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Green Energy: हवाई यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, एव‍िएशन म‍िन‍िस्‍टर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐलान

Jyotiraditya Scindia: सिंधिया ने दो दिवसीय ‘यूरोपीय संघ-भारत विमानन शिखर सम्मेलन’ को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से वह इस सम्मेलन में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो सके. जलवायु परिवर्तन से निपटना भारत और यूरोपीय संघ (EU) के लिए एक साझा लक्ष्य है.

ये भी पढ़ेंMukesh Ambani Birthday: मुकेश अंबानी का ये एक राज अभी तक बना हुआ है सीक्रेट, 66 साल के होने बाद भी दुनिया को नहीं पता

Green Infrastrucutre: देश के 25 एयरपोर्ट 100 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी का उपयोग कर रहे. इसके अलावा अन्य 121 एयरपोर्ट शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को 2025 तक प्राप्त कर लेंगे. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह कहा. सिंधिया ने दो दिवसीय ‘यूरोपीय संघ-भारत विमानन शिखर सम्मेलन’ को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से वह इस सम्मेलन में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो सके. जलवायु परिवर्तन से निपटना भारत और यूरोपीय संघ (EU) के लिए एक साझा लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें-:Milk Price Hike: डेयरी उत्पादों के आयात पर केंद्रीय मंत्री रूपाला ने दिए अपडेट, कहा- चिंता करने की जरूरत नहीं

विमानन उद्योग की हिस्सेदारी पर कड़ी नजर

सिंधिया ने इस पर जोर देते हुए कहा क‍ि उत्सर्जन में विमानन उद्योग की हिस्सेदारी पर कड़ी नजर है. विमानन उद्योग से कार्बन उत्सर्जन को कम करने और इसके असर को दूर करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. नागर विमानन मंत्री ने कहा, ‘हम अपने हवाई अड्डों को 2024 तक हरित ऊर्जा का इस्तेमाल करने और 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. भारत के 25 हवाईअड्डे 100 प्रतिशत हरित ऊर्जा का उपयोग कर रहे, वहीं हमारा लक्ष्य है कि अन्य 121 हवाईअड्डे 2025 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त कर लें.’

ये भी पढ़ें– The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

यह शिखर सम्मेलन गुवार से शुरू हुआ है. इसमें यूरोपीय संघ और भारत के बीच हवाई परिवहन संबंध, दोनों क्षेत्रों में परस्पर साझा चुनौतियों और अवसरों पर बात होगी. इस सम्मेलन में ईयू और भारत के शीर्ष स्तर के नीति निर्माता, उद्योग के अधिकारी और हितधारक शामिल होंगे. सिंधिया ने कहा कि भारत ने देश में विमान विनिर्माण को बढ़ावा देने की खातिर नियामक माहौल को बेहतर किया है. उन्होंने यूरोपीय संघ के उद्योग जगत से अवसरों का लाभ उठाने और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते विमानन उद्योग का हिस्सा बनने का आह्वान किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top