All for Joomla All for Webmasters
टेक

Vodafone-Idea को बेड़ापार लगाने आए कुमार मंगलम बिड़ला! Jio-Airtel के लिए कही ये बात

vodafone

एयरटेल और जियो अपनी 5जी सर्विस की शुरुआत कर चुका है तो वहीं Vi अभी तैयारियों में लगा है. लेकिन Vi का बेड़ापार लगाने के लिए कुमार मंगलम बिड़ला की फिर वापसी हो गई है.

ये भी पढ़ेंAmazon ने दिया झटका, महंगा कर दिया Prime मेंबरशिप प्लान, इन यूजर्स पर नहीं पड़ेगा असर

Vodafone Idea टॉप 3 टेलीकॉम कंपनी में से एक है. लेकिन इससे ऊपर जियो और एयरटेल है. एयरटेल और जियो अपनी 5जी सर्विस की शुरुआत कर चुका है तो वहीं Vi अभी तैयारियों में लगा है. लेकिन Vi का बेड़ापार लगाने के लिए कुमार मंगलम बिड़ला की फिर वापसी हो गई है. उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि उन्होंने समूह की संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) के निदेशक मंडल में फिर से शामिल होने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि उन्हें इस कारोबार में ‘उम्मीद’ नजर आती है.

कुमार मंगलम बिड़ला ले जाना चाहते हैं आगे

कर्ज से बोझ से दबी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड में गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए बिड़ला ने एक प्रवर्तक के रूप में कहा, वह कारोबार को आगे ले जाने के लिए ‘इच्छा’ का संकेत देना चाहते थे. बिड़ला ने लोकमत ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’-2023 पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम कंपनी में फिर से उम्मीद देख रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘एक प्रवर्तक के रूप में मैंने सोचा कि यह सही है कि मैं कारोबार को आगे ले जाने की अपनी इच्छा का भी संकेत दूं. यही वजह है कि मैंने निदेशक मंडल में फिर आने का फैसला किया.’

ये भी पढ़ें– नौकरीपेशा के लिए ITR भरना आसान, सहज और सुगम फॉर्म के लिए सॉफ्टवेयर लांच, कहां और कैसे उठाएं फायदा?

बिड़ला ने कहा कि सरकार रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दूरसंचार क्षेत्र में तीन कंपनियों के बने रहने बारे में ‘काफी दृढ़’ है और उद्योग को प्रोत्साहन दे रही है. सरकार हाल ही में बकाया राशि को परिवर्तित करके वोडाफोन आइडिया में सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है.

बच्चे सीख रहे हैं अभी बिजनेस

उन्होंने यह स्वीकार किया कि वीआई की प्रतिद्वंद्वी कंपनियां भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ‘अच्छा कर रही हैं.’ इस बीच, बिड़ला ने यह भी कहा कि उनके परिवार का ही एक सदस्य 60 अरब डॉलर के आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन के रूप में उनका स्थान लेगा. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र आर्यमन और पुत्री अनन्या कुछ साल पहले कारोबार में शामिल होने के बाद से ‘अब भी सीख’ रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top