All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Updates: दिल्ली-NCR में गर्मी से फिलहाल राहत, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, केदारनाथ के हेलीपेड पर जमी बर्फ

Weather Updates: उत्तराखंड में अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उधर केदारनाथ के हेलीपेड पर भारी बर्फ जमी हुई है. दिल्ली एनसीआर में भी आज यानी बुधवार को बारिश के आसार हैं और तापमान लगातार 30 डिग्री से नीचे बना हुआ है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, देखें नए रेट

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में लगातार चौथे दिन भी मौसम सुहावना बना हुआ है. लगातार चौथे दिन भी तापमान 30 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है. इधर उत्तराखंड में अगले 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे वहां का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से जीवन और भी मुश्किल हो गया है. इस समय वार्षिक चारधाम यात्रा भी चल रही है. लगातार बर्फबारी की वजह से इस तीर्थ यात्रा को भी रोकना पड़ रहा है. इस बीच केदारनाथ में हेलीपैड पर बर्फ जम गई है.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Big Update: आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का Verification हुआ आसान, UIDAI ने शुरू की नई सुविधा

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश आम जनता के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रही है. नहर-नालों में पड़े कूड़े की वजह से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. बारिश की वजह से कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी के गैरिज रोड पर नहर का पानी ओवरफ्लो हो गया. कूड़ा जमा होने से नहर चोक हो गयी और पानी के सैलाब के साथ कूड़ा भी सड़कों पर बहने लगा.

ये भी पढ़ें– कुत्ते-बिल्ली भी रेल में अब कर सकेंगे आसानी से सफर, IRCTC शुरू करने जा रही यह सुविधा

नगर आयुक्त हल्द्वानी पंकज उपाध्याय का कहना है कि अभी नहर कवरिंग का कार्य चल रहा है, जिसके चलते निर्माणाधीन जगह पर जालियां लगायी गयी हैं. यही वजह है कि वहां पड़े कूड़े, निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही कुछ सामग्री बेमौसम हो रही बारिश के चपेट में आयी और जालियो में फंस गई. नगर आयुक्त हल्द्वानी के मुताबिक नहर की सफाई का कार्य किया जा रहा है और जैसे ही सफाई पूरी हो जाएगी पानी के ओवरफ्लो होने की परेशानी से निजात मिल जाएगी. मानसून के दिनों में जलभराव की समस्या ना हो और नहरों का पानी सड़कों पर ना आए इसको देखते हुए 15 जून तक सभी नहर-नालों की सफाई का कार्य पूरा कर दिया जाएगा, जिसको लेकर टेंडर किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें– Nirmala Sitharaman का आया बड़ा बयान, अब इन्हें दी बड़ी सलाह, लोगों को जानना बेहद जरूरी

दिल्ली के हालात

इधर राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी हल्की बारिश और का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में पिछले 3 दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री या इससे भी कम दर्ज किया गया है. बेमौसम बारिश और आसमान में बादलों की आवाजाही के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिलहाल चुभती-जलती गर्मी से राहत मिल रही है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत में इन दिनों बेमौसम बारिश हो रही है.

रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री, दर्ज किया गया था, जो सोमवार को और और गिरकर 26.2 डिग्री तक पहुंच गया. इस तरह से सोमवार 1 मई पिछले 13 वर्षों में इस महीने का सबसे ठंडा दिन रहा. हालांकि, मंगलवार को अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें– 30 से 684 रुपये पहुंचा भाव, अभी तो और बढ़ेगा, बैंक FD से 5 गुना रिटर्न दे देगा ये शेयर !

एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में लोगों को फिलहाल गर्मी परेशान नहीं करेगी. एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 5 मई को यहां आ सकता है. इस नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 7 मई तक बारिश होती रहेगी.

9 मई तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री या इससे गम रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक मई का महीना सबसे गर्म महीना रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top