All for Joomla All for Webmasters
टेक

हर सवाल का जवाब है ChatGPT के पास, दुनियाभर में मची धूम, पर कंपनी अब भी तगड़े लॉस में, जानिए क्यों

OpenAI चैटबोट ChatGPT को माइक्रोसॉफ्ट ने डेवलप किया है लेकिन इसे तैयार करने में कंपनी ने पानी की तरह पैसा बहाया. इसका नतीजा यह हुआ कि कंपनी अब तगड़े घाटे में चल रही है और नुकसान आगे भी बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें– EPF UAN Generation Method From Phone: UAN को फोन से जनरेट और एक्टिवेट करना है आसान, यहां जानें- क्या है सरल तरीका?

OpenAI: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस चैटबोट ChatGPT धूम मचा रहा है. विज्ञान जगत में यह एक नई क्रांति के तौर पर उभर रहा है. बताया जा रहा है कि चैटजीपीटी के पास हर सवाल का जवाब है, लेकिन बदकिस्मती देखिए कि जिस कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की OpenAI ने इसे तैयार किया है, वह तगड़े घाटे में चल रही है. ChatGPT डेवलपर का घाटा कथित तौर पर पिछले साल लगभग $ 540 मिलियन यानी 44 अरब रुपये से ज्यादा तक बढ़ गया और इसके आगे भी बढ़ते रहने की संभावना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI का घाटा दोगुना हो गया. क्योंकि इसने ChatGPT को विकसित किया और इस काम के लिए Google से प्रमुख कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था.

ये भी पढ़ें– Varanasi Gold Rate: सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, जानें आज की कीमत

प्रोडक्ट तैयार करने में भारी खर्च
रिपोर्ट में बताया गया कि, चैटबॉट की एक्सेस सेलिंग से पहले मशीन-लर्निग मॉडल पर ट्रेनिंग के लिए भारी लागत लगी. OpenAI ने इस साल फरवरी में नया सब्सक्रिप्शन प्लान, ChatGPT Plus लॉन्च किया, जो $20 प्रति माह यानी 1650 रुपये पर उपलब्ध है.

हालाँकि, रिपोर्ट में बताया गया कि भले ही कंपनी का रेवेन्यू बढ़ें लेकिन OpenAI के घाटे में वृद्धि जारी रहने की संभावना है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का उपयोग कर रहे हैं इसलिए कंपनी को भविष्य में नए-नए सॉफ्टवेयर एडिशन लाने होंगे.

ये भी पढ़ें– Unclaimed Amount: व‍ित्‍त मंत्री के फैसले से बैंक कस्‍टमर की बल्‍ले-बल्‍ले, इन लोगों को म‍िलेंगे 35000 करोड़

तकनीक को और डेवलेप करने के लिए फंड की जरूरत
ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने “सुझाव दिया है कि ओपनएआई आने वाले वर्षों में आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस (AGI) विकसित करने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए $ 100 बिलियन तक फंड जुटाने की कोशिश कर सकता है जो क्षमताओं में सुधार करने के लिए पर्याप्त है.”

ट्विटर के सीईओ और ओपनएआई के शुरुआती निवेशक एलन मस्क, जिन्होंने कई बार OpenAI की आलोचना की है. उन्होंने पिछले महीने X.AI नाम से एक नई कंपनी बनाई, जो चैटजीपीटी युग में AI को बढ़ावा देगी. मस्क ने पहले OpenAI में $100 मिलियन का निवेश किया था, लेकिन बाद में कंपनी से बाहर हो गए थे. पिछले कुछ महीनों में ChatGPT और GPT-4 दुनिया भर में लोकप्रिय हो गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top