All for Joomla All for Webmasters
समाचार

फंस गए अश‍नीर ग्रोवर! दर्ज हो गए 8 केस, दोषी पाए गए तो जेल में कटेगी बाकी जिंदगी

FIR against Ashneer Grower- अशनीर ग्रोवर और उनके पारिवारिक सदस्‍यों पर 8 मामलों में FIR दर्ज की गई है. अश्‍नीर पर आरोप है कि उन्‍होंने और उनकी पत्‍नी ने कंपनी के 81 करोड़ रुपये अपने रिश्‍तेदारों के खातों में गलत तरीके से ट्रांसफर किए हैं.

ये भी पढ़ेंGo First संकट से एविएशन सेक्टर की ग्रोथ को नहीं होगा नुकसान, Boeing ने किया बड़ा खुलासा

FIR against Ashneer Grower : भारतपे के को-फाउंडर और बिजनेस रियल्‍टी शो शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grower) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. भारतपे द्वारा ग्रोवर और उनकी पत्‍नी माधुरी जैन ग्रोवर पर लगाए गए धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. करोड़ों रुपये के गबन के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर, परिवार के सदस्यों और अन्य के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी, जालसाजी से जुड़े विभिन्न अपराधों में 8 मुकदमें दर्ज किए हैं. दोषी पाए जाने पर उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

ये भी पढ़ें– RBI: सरकार अगले 100 दिन बांटेगी 35,000 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री ने बताया किन लोगों के खाते में आएगा पैसा?

एफआईआर दिल्ली पुलिस द्वारा पांच महीने की जांच के बाद दर्ज की गई है. BharatPe ने इसे सही दिशा में उठाया एक कदम बताते हुए इसका स्वागत किया है. भारतपे द्वारा दिसंबर में दर्ज की गई एक आपराधिक शिकायत के आधार पर बुधवार को यह मामला दर्ज किया. आरोप है कि अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के सदस्य 81.76 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन और गबन में शामिल थे. अशनीर ग्रोवर अभी तक भारतपे के आरोपों को नकारते रहे हैं. वे कह चुके हैं कि कंपनी “व्यक्तिगत घृणा और छोटी सोच” के कारण उन पर झूठे आरोप लगा रही है.

ये भी पढ़ें– अभी तो शुरू भी नहीं हुआ था जॉब, कंपनी ने दिखा दिया बाहर का रास्ता, महिला ने बयां किया छंटनी का दर्द

हो सकता है आजीवन कारावास
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआई में अशनीर ग्रोवर और अन्य पर आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, बेईमानी और जालसाजी का आरोप लगाया गया है. ग्रोवर दंपत्ति पर नकली इनवॉइस बना कर कंपनी के खाते से 81 करोड़ रुपए अपने जानकारों और रिश्तेदारों के अकाउंट्स में डालने का आरोप है. माधुरी जैन ग्रोवर भारत पे की ज्वाइंट डायरेक्टर एचआर थी जब उन पर ये नकली इनवॉइस बना कर पैसे निकालने का आरोप लगा. पुलिस जल्‍द ही ग्रोवर दंपत्ति से पूछताछ कर सकती है. अगर अश्‍नीर ग्रोवर पर लगे आरोप सच साबित होते हैं उन्‍हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

ये भी पढ़ें– म्युचुअल फंड से करोड़पति बनने के लिए कम से कम कितना करना पड़ेगा निवेश? समझें पूरा प्रोसेस

भारतपे ने किया स्‍वागत
भारतपे ने कहा कि एफआईआर एजेंसियों को घोटाले की गहराई से जांच करने और जिम्मेदार लोगों को न्याय दिलाने में मदद करेगी. कंपनी ने कहा है कि वह पुलिस का जांच में पूरा सहयोग करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top