All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

तिरुपति से लेकर रामेश्वरम तक के दर्शन, IRCTC लेकर आया 11 दिन का टूर पैकेज, बस इतना है किराया

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आपको विभिन्न तीर्थ स्थलों पर घूमाने के लिए एक जबरदस्त प्लान लेकर आया है. इसमें आपको बेंगलुरु, मैसूर, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, रामेश्वरम, मदुरै और तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा.

मुंबई. भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको दक्षिण भारत के मशहूर धार्मिक स्थलों पर घूमने का जबरदस्त मौका दे रही है. आईआरसीटीसी एक पैकेज लाने जा रही है जिसमें आपको बेंगलुरु, मैसूर, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, रामेश्वरम, मदुरै और तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी का यह ट्रेन टूर पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा.

ये भी पढ़ेंरैपिडेक्स के लिए स्टेशन पर नहीं करना होगा लंबा इंतजार, इतने मिनट में आ जाएगी दूसरी ट्रेन, रफ्तार से कांप जाएगी धरती

इस पैकेज की शुरुआत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से होगी. यह यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Special Train) के जरिए कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, कर्जत, लोनावाला, पुणे, दौंड कुर्डुवाडी, सोलापुर और कलबुर्गी स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसमें ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड मिल्स की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ेंRetail Inflation: आ गई खुशखबरी, महंगाई से मिली राहत, सस्ते हो गए अनाज, दूध और फल

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Bangalore Mysore Kanyakumari With Dakshin Bharat Gaurav Yatra (WZBG04)
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, कर्जत, लोनावाला, पुणे, दौंड कुर्डुवाडी, सोलापुर और कलबुर्गीन
डेस्टिनेशन कवर- बेंगलुरु, मैसूर, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, रामेश्वरम, मदुरै और तिरुपति
कितने दिन का होगा टूर – 10 रात और 11 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 23 मई, 2023
ट्रैवल मोड- ट्रेन

कितना होगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 17,490 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर इकोनॉमी कैटेगरी (स्लीपर) में सफर करते हैं तो आपको 17,490 रुपये चुकाने होंगे. अगर कंफर्ट कैटेगरी (थर्ड एसी) पैकेज लेते हैं तो 30,390 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. इसके अलावा डीलक्स कैटेगरी (सेकेंड एसी) पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 36,090 रुपये खर्च करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top