All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

‘जवान’ और ‘डंकी’ के बाद Don 3 करेंगे शाहरुख खान? प्रोड्यूसर ने दिया जवाब, बताया कब आएगी फिल्म

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए गुड न्यूज है. लंबे वक्त से पेडिंग में पड़ी ‘डॉन 3’ ( Don 3) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने जानकारी दी है.

नई दिल्ली. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का फिल्म ‘पठान’ से बॉलीवुड में वापसी करना बेहद शानदार रहा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर अभी भी दर्शकों की फेवरेट मूवी बनी हुई है. इसके साथ ही शाहरुख हर दिन अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ से संबंधित नई-नई जानकारी शेयर कर दर्शकों को उत्साहित करना नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच किंग खान की एक और फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी हलचल मच चुकी है. उनकी सुपरहिट फिल्म ‘डॉन 3’ (Don 3) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

ये भी पढ़ेंSara Ali Khan को याद आए बीते दिन, केदारनाथ पहुंच फिर से बनीं मुक्कू; फैंस को याद आया मंसूर

प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने हाल ही में पीटीआई से बात करते हुए ‘डॉन 3’ को लेकर फिर अपडेट शेयर किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि ‘डॉन 3’ अभी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. ‘डॉन 3’ को फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे और फिल्म में एक बार फिर से शाहरुख लीड रोल में नजर आएंगे. ‘पीटीआई’ के अनुसार, रितेश सिधवानी ने कहा, ‘जब तक मेरे पार्टनर ‘ डॉन3’ की स्क्रिप्टिंग पूरी नहीं कर लेते, तब तक हम कुछ नहीं करेंगे. अभी यह फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में हैं. हम भी डॉन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट में पार्टनर हैं. आने वाली फिल्म को इसी बैनर के तले फिर से रिलीज किया जाएगा. आपको याद दिला दें कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अमिताभ बच्चन स्टारर ‘डॉन’ के रीमेक राइट्स खरीद लिए थे. यह फिल्म 1978 में आई थी, जिसे चंद्र बरोट ने डायरेक्ट किया था. अमिताभ बच्चन के अलावा ‘डॉन’ में जीनत अमान, प्राण, ओम शिवपुरी और इफ्तेखार जैसे कलाकार नजर आए.

ये भी पढ़ें600 करोड़ की ‘आदिपुरुष’, प्रभास की फीस जानकर नहीं होगा यकीन, जानें सैफ और कृति को मिले कितने करोड़

साल 2006 में शाहरुख खान और फरहान अख्तर ने ‘डॉन: द चेज बिगिन्स’ मिलकर किया था. साथ ही प्रियंका चोपड़ा और ईशा कोप्पिकर भी इस फिल्म में शानदार काम किया था. वहीं करीना कपूर खान ने ओरिजिनल के सॉन्ग ‘ये मेरा दिल, प्यार का दीवाना’ पर आइटम नंबर दिया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी जिसके कारण निर्माताओं ने इसे एक फ्रेंचाइजी फिल्म में बदलने के बारे में सोचा. डॉन की दूसरी किस्त ‘डॉन 2: द किंग इज बैक’ 2011 में रिलीज़ हुई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top