All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

डूबने नहीं देती ये टी-शर्ट, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, कहा- नोबेल जीतने वाले अविष्कारों से बेहतर है ये

Anand Mahindra tweet- फ्रेंच कंपनी फ्लोटी की बच्‍चों के लिए बनाई टी-शर्ट लाइफ सेविंग जैकेट का भी काम करती है. पानी के संपर्क में आते ही फूल जाने वाली इस टी-शर्ट का वीडियो आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है.

नई दिल्‍ली. महिंदा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर वे मजेदार और ज्ञानवर्धक फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है और उनके ट्वीट अक्‍सर वायरल हो जाते हैं. आनंद महिंद्रा ने अब एक अनोखी टी-शर्ट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. महिंद्रा ने इस आविष्‍कार को नोबेल जीतने वाले आविष्‍कारों से भी बेहतर बताया है.

ये भी पढ़ें– Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आई सुस्ती, देखें ताजा भाव

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने फ्रेंच कंपनी फ्लोटी द्वारा बच्‍चों के लिए बनाई गई स्‍पेशल टी-शर्ट का वीडियो शेयर किया है. कंपनी का दावा है कि पानी के संपर्क में आते ही यह टी-शर्ट अपने आप लाइफ जैकेट में बदल जाती है. इस तरह बच्‍चा डूबने से बच जाता है. यूजर्स भी इस इनोवेशन को खूब सराह रहे हैं. महिंद्रा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. ट्वीट को अब तक 14,500 लाइक मिल चुके हैं.

महिंद्रा हुए मुरीद
फ्रेंच कंपनी फ्लोटी की बनाई इस टी-शर्ट पर आनंद महिंद्रा फिदा हैं. टी-शर्ट के डेमोंस्ट्रेशन का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा, “इसे नोबेल प्राइज तो नहीं मिलेगा, लेकिन मेरे लिए यह, नोबेल पुरस्‍कारों से बढ़कर है. दो छोटे बच्‍चों का दादा होने के कारण उनकी देखभाल और सुरक्षा मेरे लिए बहुत मायने रखती है” महिंद्रा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इस आविष्‍कार की अहमियत कोई प्रतिष्ठित पुरस्‍कार न मिलने से कम नहीं होती. बच्‍चों की सुरक्षा को देखते हुए यह अमूल्‍य है.”

ये भी पढ़ें– क्रेडिट कार्ड नहीं है, नो टेंशन, ATM कार्ड पर भी मिलती है ईएमआई की सुविधा

वहीं, एक ट्विटर यूजर ने तो आनंद महिंद्रा को ऐसे इनोवेशन के लिए महिंद्रा अवॉर्ड देने की ही सलाह दे डाली. सत्‍या नाम के यूजर ने लिखा, “सही में यह नोबेल पुरस्‍कार जीतने वाले इनोवेशन से बड़ा आविष्कार है. मेरा मानना है कि ऐसे आविष्‍कारों के लिए महिंद्रा पुरस्‍कार शुरू करना चाहिए.”

ये भी पढ़ें– Adani Group News : मोटा फंड जुटाने जा रही अडानी की यह कंपनी, कब आएगा IPO? जानिए कंपनी का प्लान

6 साल तक के बच्‍चे पहन सकते हैं
फ्लोटी के अपैरल रिसॉर्स सीईओ जीन-पियरे डुबोइस का कहना है कि कंपनी एंटी-ड्रोविंग टी-शर्ट बनाकर खुश है. हमारा मानना है कि यह टी-शर्ट बच्‍चों की सुरक्षा करने और उनके लिए विश्‍व को ज्‍यादा सुरक्षित बनाने में अहम योगदान देगी. कंपनी ने डेढ़ साल से लेकर छह साल उम्र के बच्‍चों के लिए यह टी-शर्ट बनाई है. यह टी-शर्ट जैसे ही पानी के संपर्क में आती है तो फूल जाती है और एक लाइफ सेविंग जैकेट बन जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top