All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

16% तक का मुनाफा दिला सकता है एक्सपर्ट का पसंदीदा स्टॉक! दांव लगाने के लिए चेक करें टारगेट प्राइस

Stock to Buy: बाजार में तेजी के दौरान कई ऐसे शेयर होते हैं, जहां मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है लेकिन किस शेयर में दांव लगाया जाए और कहां खरीदारी की जाए, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की राय ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें Top 20 Stocks for Today: ये 20 स्टॉक्स इंट्राडे में दिखाएंगे दम, आज की तैयार कर लें लिस्‍ट

Stock to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. 29 मई के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार (Share Market) में बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में तूफानी तेजी की वजह से निवेशकों को बाजार में पैसा लगाने का एक बढ़िया मौका मिल सकता है. बाजार में तेजी के दौरान कई ऐसे शेयर होते हैं, जहां मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है लेकिन किस शेयर में दांव लगाया जाए और कहां खरीदारी की जाए, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक ऐसे स्टॉक्स को चुना है, जहां 4-6 महीने के लिए दांव लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं, बाजार में तेजी का फायदा भी निवेशकों को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें Sun Pharma Q4 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, किया 400% के डिविडेंड का ऐलान; जानें डीटेल्स

संदीप जैन ने चुना ये शेयर

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और शेयर का नाम है L.G.Balakrishnan. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.

एक्सपर्ट ने बताया कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक को पहले भी खरीदारी के लिए दिया था. तब स्टॉक का लेवल 300-315  के लेवल पर था लेकिन हाल ही में इस स्टॉक ने 890 रुपए का लेवल छुआ था और अब ये शेयर करेक्ट होकर 817 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

ये भी पढ़ें आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइस बैंड 62-65 रुपये, GMP देख निवेशक गदगद

L.G.Balakrishnan – Buy

  • CMP – 818.45
  • Target Price – 950
  • Duration – 4-6 महीने

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1937 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास 60 फीसदी के आसपास का मार्केट शेयर है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 10 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. जीरो डेट कंपनी है. रिटर्न ऑन इक्विटी 19 फीसदी है. इसके अलावा डिविडेंड यील्ड करीब 2 फीसदी के आसपास है.

एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 46 फीसदी है. एक्सपर्ट ने राय दी है इस स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 9.25 फीसदी है और 12 फीसदी के करीब घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top