All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Digital Currency को लेकर आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला, SBI समेत इन बैंकों को किया शामिल

RBI

Reserve Bank of India: थोक स्तर पर उपयोग के लिये पायलट आधारित डिजिटल रुपये की शुरूआत एक नवंबर, 2022 को हुई थी. उसके बाद खुदरा खंड में डिजिटल रुपये के उपयोग की घोषणा एक दिसंबर, 2022 को की गयी.

RBI Digital Rupee: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मंगलवार को कहा कि पायलट आधार पर जारी केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDT) में और बैंकों तथा स्थानों को शामिल करने के लिये धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जा रहा है. थोक स्तर पर उपयोग के लिये पायलट आधारित डिजिटल रुपये की शुरूआत एक नवंबर, 2022 को हुई थी. उसके बाद खुदरा खंड में डिजिटल रुपये के उपयोग की घोषणा एक दिसंबर, 2022 को की गयी.

ये भी पढ़ें-  टाटा 1000 से ज्यादा महिलाओं को ऑफर कर रहा जॉब, क्या है Tata Technologies के इस फैसले की वजह

परियोजना की हुई शुरुआत

पायलट परियोजना की शुरुआत मुंबई, नयी दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में की गयी. उपयोग को लेकर इसमें सीमित दायरे में ग्राहकों और व्यापारियों को शामिल किया गया. चरणबद्ध तरीके से पायलट परियोजना में अहमदाबाद, चंडीगढ़, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला को भी शामिल किया जा रहा है.

4 बैंकों का नाम हुआ है शामिल
पायलट परियोजना चार बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक – के साथ शुरू हुई. जबकि चार अन्य बैंक… बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक बाद में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-  Banking Fraud: एक साल में 13 हजार बैंक अकाउंट से गायब हुए पैसे, RBI ने जारी किया हैरान करने वाला आंकड़ा

5 और बैंक है शामिल होने की प्रक्रिया में 
केंद्रीय बैंक ने 2022-23 की रिपोर्ट में कहा पांच और बैंक… पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक पायलट परियोजना में शामिल होने की प्रक्रिया में हैं. जरूरत के अनुसार और बैंकों, उपयोगकर्ताओं और स्थानों को शामिल करने के लिये इसका दायरा धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है. 

जारी हुई रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, थोक और खुदरा डिजिटल रुपये के मामले में अबतक चीजें संतोषजनक हैं और जो उम्मीद की जा रही थी, उसी के अनुरूप हैं. डिजिटल रुपये थोक खंड के संदर्भ में इसमें कहा गया है कि इसके तहत सरकारी प्रतिभूतियों में द्वितीयक बाजार लेनदेन का निपटान शामिल किया गया है. डिजिटल रुपये-थोक खंड के उपयोग से बैंकों के बीच लेन-देन को और अधिक कुशल बनने की उम्मीद है. इस व्यवस्था से निपटान लागत में कमी आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-  Reserve Bank Ledger: बीते वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक का लेजर ढाई फीसदी बढ़कर 63.45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

9 बैंक ले रहे हैं भाग 
फिलहाल नौ बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Banki) और एचएसबीसी (HSBC) पायलट में भाग ले रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top