All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Baaz Ka Video: आसमान से आकर खरगोश को उठाने लगा बाज, मगर शिकार ने चल दी तगड़ी चाल | वीडियो

Baaz Ka Video: इस वीडियो में आपको दिखेगा कि कैसे एक बाज आसमान से आकर खरगोश को उठा रहा है. लेकिन शिकार ने गजब का खेल दिखा दिया.

Baaz Ka Video: आसमान का कोई सबसे बड़ा शिकारी है तो वो है बाज. उसकी खासियत ही उसे दूसरे जीवों से अलग बनाती है. बाज काफी दूरी पर होते हुए भी शिकार पर नजर गड़ा लेता है और मौका पाकर उसे उठा ले जाता है. जंगल में बाज का शिकार खरगोश, लोमड़ी और हिरण जैसे जानवर होते हैं. इतना ही नहीं बाज समुद्र के अंदर डुबकी लगाकार भी जीवों को पकड़ने में माहिर होता है. इतनी सारी खूबियां होने के बावजूद अगर कोई शिकार बाज से निकले तो तारीफ तो बनती है. सोशल मीडिया पर बाज और खरगोश से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें– पटना से सासाराम सिर्फ 3 घंटे में, बिहार से यूपी होते दिल्ली जाना और आसान, 2025 तक पूरा होगा ये ड्रीम प्रोजेक्ट

बाज का हर मूव गया बेकार
सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि बाज पहले आसमान से ही जंगल में देखता है और फिर खरगोश को रडार पर ले आता है. फिर मौका पाकर उड़ान भरता है और कुछ ही सेकेंड में खरगोश के पास पहुंच जाता है. अब वो खरगोश को उठाकर उड़ान भरने ही वाला था कि उसने चाल चल दी. खरगोश ने उल्टी दिशा में छलांग लगा ही और बाज की पकड़ से दूर हो गया. बाज ने दोबारा कोशिश की खरगोश ने फिर वहीं ट्रिक लगा दिया. वो बार-बार बाज की पकड़ से बचने में कामयाब हो जाता. इस तरह खरगोश ने आसमान के खतरनाक शिकारी से अपनी जान बचा ली.

खरगोश ने बचा ली खुद की जान

आमतौर पर बाज किसी जानवर के पीछे पड़ जाए तो वो उसे दबोचकर ही दम लेता है. लेकिन खरगोश को पकड़ने में उसकी हार चाल बेकार चली गई. वहीं खरगोश अंतिम चाल चलकर बाज से खुद को बचाने में कामयाब हो गया. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘जादूगर खरगोश.’ एक शख्स ने लिखा है, ‘फिटनेस के कारण वो बच गया.’ एक और यूजर ने लिखा है,’एक स्मार्ट खरगोश.’

ये भी पढ़ें– भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में वैश्विक निवेशक तलाश रहे मौका, Private Credit सेक्टर बना फेवरेट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर देखें

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top