All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IKIO Lighting IPO: आज से खुल गया इस LED कंपनी का आईपीओ, जानिए इसकी 10 मुख्य बातें

smart bulb

IKIO Lighting IPO 8 जून तक आम पब्लिक के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 270 रुपये से लेकर 285 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। इस आईपीओ का एक लॉट 52 शेयरों का है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आईपीओ में निवेश का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। IKIO Lighting का आईपीओ आम निवेशकों के लिए मंगलवार (6 जून) को खुल गया है। आम निवेशक इसमें 8 जून तक निवेश कर सकते हैं। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए कैपिटल मार्केट से 607 करोड़ रुपये जुटाने की है। IKIO Lighting कम ऊर्जा की खपत करने वाले एलईडी उत्पाद बनाती है।

ये भी पढ़ेंबिना Debit Card के भी निकाल सकते हैं एटीएम से कैश, इस बैंक ने शुरू की सर्विस

आईपीओ लाने का उद्देश्य क्या है?

कंपनी की ओर से आईपीओ लाने का कारण अपने कर्ज का भुगतान करना और नई सब्सिडियरी में निवेश करना है। IKIO Lighting द्वारा आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल 50 करोड़ के कर्ज का भुगतान करने और 212.3 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी IKIO Solutions के जरिए नोएडा में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंOdisha Train Accident: रिलायंस फाउंडेशन ने पीड़ितों की ओर बढ़ाया मदद का हाथ, नौकरी-मुफ्त राशन समेत 10 राहतों का किया ऐलान

ये भी पढ़ें– खत्म हुआ इंतज़ार, भारत में इस दिन आ रहा है OnePlus का सबसे प्रीमियम एडिशन फोन, खूबसूरत है लुक

IKIO Lighting IPO की प्रमुख बातें

  1. आईपीओ आम निवेशकों के लिए 6 जून से 8 जून तक खुलेगा।
  2. बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक 5 जून तक IKIO ने 182 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए हैं और इसके लिए कंपनी ने 16 फंड को करीब 63.84 लाख शेयर 285 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी किए हैं।
  3. इस आईपीओ में 256 करोड़ रुपये के ओएफएस के साथ 350 करोड़ रुपये का फ्रैश इशू शामिल है।
  4. आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा क्यूआईबी के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा एनआईआई के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है।
  5. इसका प्राइस बैंड 270 रुपये से लेकर 285 रुपये प्रति शेयर तक किया गया है।
  6. आईपीओ में जारी शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
  7. कंपनी के प्रमोटर हरदीप सिंह और सुमित कौर की ओर से ओएफएस में 60 लाख और 30 लाख शेयर बेचे जा रहे हैं।
  8. इस आईपीओ का एक लॉट 52 शेयरों का है। यानी निवेशकों को कम से कम 52 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।
  9. आईपीओ एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा।
  10. मोतीलाल ओसवाल इस आईपीओ का लीड मैनेजर है। 
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top