All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP News: रिटायर्ड IPS अफसर ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, छोड़ गए सुसाइड नोट

पुलिस महानिदेशक रैंक से रिटायर हुए भारतीय पुलिस सेवा के 1975 बैच के अधिकारी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

ये भी पढ़ेंTrain Cancel List: ओडिशा हादसे के बाद 7 जून तक कैंसिल हैं 100 से ज्यादा ट्रेनें, निकलने के पहले यहां चेक करें ले लिस्ट

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के रिटायर्ड अफसर ने आज मंगलवार को लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस महानिदेशक (DG) रैंक से रिटायर हुए 1975 बैच के अधिकारी रहे दिनेश कुमार शर्मा (DK Sharma ) ने गोमतीनगर स्थित अपने निजी आवास पर अपने घर में खुद को गोली मार ली.

73 साल के रिटायर्ड अफसर ने सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशान होने की बात लिखी है और इस हादसे के लिए किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस के मुताबिक शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “मैं आत्महत्या कर रहा हूं, क्योंकि मैं मानसिक चिंता और अवसाद को सहन नहीं कर सकता. इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है.” पुलिस ने बताया कि उन्‍होंने अपनी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारी, जो उनके कमरे में मिली है. पुलिस ने कहा कि उनका शव कुर्सी पर मिला.

संयुक्‍त पुलिस आयुक्‍त (अपराध) नीलाब्‍जा चौधरी ने घटना की पुष्टि की. एक अन्‍य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “1975 बैच के अधिकारी रहे दिनेश कुमार शर्मा (73) ने अपने घर में खुद को गोली मार ली. उनका शव सुबह उनके कमरे में मिला.” चौधरी ने बताया कि पुलिस को उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है

ये भी पढ़ेंExplained: OPEC+ ऑयल प्रोडक्शन में क्यों कर रहा है कटौती, जानें- इसके पीछे के कारण?

. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशान होने की बात लिखी है और इस हादसे के लिए किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया गया है.

पुलिस के मुताबिक शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “मैं आत्महत्या कर रहा हूं क्योंकि मैं मानसिक चिंता और अवसाद को सहन नहीं कर सकता. इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है.” पुलिस ने बताया कि उन्‍होंने अपनी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारी, जो उनके कमरे में मिली है. पुलिस ने कहा कि उनका शव कुर्सी पर मिला.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (DG) रैंक से रिटायर हुए शर्मा का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. डीजी (सुरक्षा) विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शर्मा का शव उनके कमरे से सुबह बरामद किया गया. उन्‍होंने बताया कि वह एक अच्छे अधिकारी रहे थे और किसी जमाने में आईपीएस क्रिकेट टीम का हिस्सा हुआ करते थे.

ये भी पढ़ेंRBI MPC Meeting June 2023: RBI की समिति ने बैंकों को ग्राहकों के हित में कदम उठाने का दिया सुझाव

शर्मा, 2010 में डीजी, यूपी पुलिस आवास निगम के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. अपर पुलिस आयुक्‍त (एसीपी) श्वेता चौधरी ने कहा कि जिस कमरे में आत्महत्या की गई है, उसे सील कर दिया गया है और रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top