All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

NCB ने LSD ड्रग्स की अब तक की ‘सबसे बड़ी खेप’ पकड़ी, क्रिप्टोकरेंसी के जरिये ऐसे होता था लेनदेन

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने ‘डार्क वेब’ के जरिये चलाई जा रही अब तक की ‘सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप’ पकड़ी है. छापेमारी में NCB ने करोड़ों की LSD बरामद हुई है.

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने ‘डार्क वेब’ के जरिये चलाई जा रही अब तक की ‘सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप’ पकड़ी है. छापेमारी में NCB ने करोड़ों की LSD बरामद हुई है. LSD या लिसर्जिक एसिड डाइथिलेमाइड (Lysergic Acid Diethylamide) वास्तव में सिंथेटिक रसायन आधारित एक मादक पदार्थ है. जांच एजेंसी छापेमारी में 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. NCB ने बताया कि गिरफ्तार लोग छात्र और युवा हैं.

ये भी पढ़ें– India: राष्ट्रपति मुर्मू को सूरीनाम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द यलो स्टार’, PM ने दी बधाई

कई देशों में फैला है नेटवर्क

एक अधिकारी ने बताया कि यह नेटवर्क पोलैंड, नीदरलैंड, अमेरिका और भारत के अलग-अलग राज्यों में फैला है. यह नेटवर्क डार्कनेट के जरिए काम करता है और भुगतान के लिए ‘क्रिप्टोकरेंसी’ का इस्तेमाल करता है. उन्होंने LSD के 15,000 ब्लॉट्स जब्त किए जाने का दावा किया. एनसीबी के उप महानिदेशक (उत्तरी रेंज) ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि यह देश में एक अभियान में एलएसडी ब्लॉट्स की जब्त की गई ‘सबसे बड़ी खेप’ है.

उन्होंने बताया कि अभी तक कर्नाटक पुलिस ने 2021 में LSD के सबसे अधिक 5,000 ब्लॉट्स जब्त किए थे. उन्होंने बताया कि एलएसडी का सबसे अधिक दुरुपयोग युवा कर रहे हैं और इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें– LPG Gas Cylinder Subsidy: खुशखबरी! सरकार ने जारी की LPG स‍िलेंडर की सब्‍स‍िडी, आप भी फटाफट चेक करें अकाउंट

क्या है डार्क वेब? (What Is Dark Web)

‘डार्क वेब’ का मतलब इंटरनेट में गहराई में छिपे उन मंचों से है जिनका इस्तेमाल मादक पदार्थों को बेचने, पोर्नोग्राफी सामग्री के आदान-प्रदान और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जाता है. इंटरनेट पर संचार में गोपनीयता बनाए रखने के लिए ‘ऑनियन राउटर’ की मदद से इन गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियां इन्हें पकड़ न पाएं. NCB की तरफ से जब्त किये गए LSD की कीम तकरीबन 10.50 करोड़ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top