All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti Jimny से लेकर Mahindra Scorpio-N तक, ये हैं देश की सबसे लोकप्रिय ऑफ-रोड SUVs

Best Off-Roading SUvs In India 2023 नीचे दिए गए पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी कारों की लिस्ट में टोयोटा फॉर्च्यूनर महिंद्रा थार से लेकर हालिया लॉन्च हुई मारुति जिम्नी का नाम शामिल है। आइये डिटेल में जानते हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप ऑफ रोडिंग के शौकीन हैं और एक पॉपुलर ऑफ-रोडिंग कार की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन गाड़ियों के बारे में जो इंडियन रोड पर ऑफ-रोडिंग के लिए जानी जाती हैं।

ये भी पढ़ें– WTC Final: भारत को जीतना है तो बेखौफ खेलना होगा, ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ा चुके दिग्गज ने कही यह बात

मारुति सुजुकी जिम्नी

अगर आप ऑफ-रोडिंग एसयूवी के दिवाने हैं तो आपके लिए मारुति सुजुकी जिम्नी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। मारुति जिम्नी इस देश की सबसे हालिया लॉन्च हुई ऑफ रोडिंग एसयूवी कार है। इसकी कीमत 12 लाख 74 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनरकी शुरूआती कीमत 38 लाख 93 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं अगर आप 4×2 खरीदने जाते हैं तो ये आपको थोड़ी सस्ती पडे़गी। इसकी शुरूआती कीमत 32 लाख 59 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ये भी पढ़ें Bank Jobs : आईडीबीआई बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, निकली SCO की भर्ती, मिलेगी 89 हजार तक सैलरी

Force Gurkha

जिम्नी से पहले थार को टक्कर देने वाली गाड़ी फोर्स गुरखा है। यह भी ऑफ-रोडिंग कार है। इस गाड़ी को इंडियन मार्केट में थार को टक्कर देने के लिए उतारा गया था। यही वह गाड़ी है जो थार के सेगमेंट की है और उसी कड़ी टक्कर

Mahindra Thar

Mahindra Thar देश की सबसे किफायती कीमत में आने वाली ऑफ-रोडिंग एसयूवी कार है, जिसमें 4×4 सिस्टम दिया गया है, जो किसी भी ऑफ-रोडिंग में आपकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतरीन बनाता है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 13 लाख 87 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है।

ये भी पढ़ें– IRCTC Tour Package: हरिद्वार और माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका, महज ₹13,680 में 8 दिनों का पैकेज, कैसे करें बुकिंग

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

पिछले साल लॉन्च हुई स्कॉर्पियो एन में फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन की तौर पर मिलता है। ये वेरिएंट ऑफ-रोडिंग के लिए काफी बेस्ट होती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की शुरूआती कीमत 13 लाख 5 हजार रुपये से शुरू होती है और 17 लाख 69 हजार रुपये तक जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top