All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस शेयर ने दिया ‘छप्परफाड़’ रिटर्न, तीन साल में बन गया मल्टीबैगर, सात रुपये से पहुंचा 326 रुपये पर

multibagger stock: ऑथुम इन्वेस्टमेंट के शेयरों ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 118 फीसदी की तेजी देखी गई है. इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में इसने 4350 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

नई दिल्ली. शेयर बाजार में निवेश करने वाले इंवेस्टर लंबी अवधि में मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. लेकिन बाजार में मौजूद कुछ स्टॉक छोटी अवधि में भी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. उन्हीं में से एक है ऑथुम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment & Infrastructure) के शेयर. ऑथुम इन्वेस्टमेंट के शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में ही कंपनी के शेयर 50 फीसदी चढ़ चुके हैं. पिछले एक साल में इसमें 118 फीसदी की तेजी देखी गई है. इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में इसने 4350 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है

ये भी पढ़ेंSEBI के ऑर्डर पर ZEEL का आध‍िकार‍िक बयान, कहा-निवेशकों के हित में उचित कदम उठाएंगे

यह मल्टीबैगर स्टॉक 12 जून, 2020 को 7.32 रुपये पर बंद हुआ था, जो कल (12 जून, 2023) बीएसई पर 326 रुपये पर बंद हुआ. अगर किसी ने तीन साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये की राशि निवेश की होगी तो उसका 1 लाख आज 44.53 लाख रुपये में बदल गया होगा. इसकी तुलना में इस अवधि के दौरान सेंसेक्स 85.68 फीसदी चढ़ा है.

कैसी है शेयर की चाल
चालू सत्र में, बीएसई पर यह एनबीएफसी स्टॉक 2.52% बढ़कर 329 रुपये (ताजा 52 सप्ताह का उच्च) हो गया. ऑथुम इन्वेस्टमेंट स्टॉक कल बीएसई पर 320.90 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 318.50 रुपये पर खुला था. हालांकि बाद में, स्टॉक 1.59% गिरकर 326 रुपये पर बंद हुआ. ऑथुम इन्वेस्टमेंट स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 74.7 पर है, जो इसके ओवरबॉट ज़ोन में कारोबार करने का संकेत देता है. ऑथुम इन्वेस्टमेंट शेयरों में 1.6 का बीटा है, जो एक वर्ष में उच्च अस्थिरता का संकेत देता है. ऑथुम इन्वेस्टमेंट शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, Patanjali Foods, M&M, Go Fashion समेत ये स्‍टॉक‍, इंट्राडे में रखें नजर

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
ऑथुम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लोन प्रदान करने और शेयरों और प्रतिभूतियों में निवेश करने के व्यवसाय में लगा हुआ है. मार्च 2023 की तिमाही में, फर्म ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 103.77 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 134.28 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. मार्च 2023 की तिमाही में बिक्री घटकर 118.14 करोड़ रुपये (शून्य) हो गई, जो मार्च 2022 की तिमाही में 147.10 करोड़ रुपये थी. मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में परिचालन लाभ घटकर 138.74 करोड़ रुपये (शून्य) रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 122.77 करोड़ रुपये था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top