All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

लाइव आकर तीर्थानंद राव ने पीया जहर, बेहोशी की हालत में अस्पताल में करवाया भर्ती, कपिल संग कर चुके हैं कॉमेडी

Comedian Tirthanand Rao Drinks Poison: कपिल शर्मा के साथ काम कर चुके कॉमेडियन और एक्टर तीर्थानंद राव ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बर्बादी कारण बताया और फिर जहर पी लिया. उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ेंAdipurush OTT Release: रिलीज से पहले ही प्रभास की ‘आदिपुरुष’ के बिके OTT राइट्स! डील जानकर सन्न हो जाएगा दिमाग

मुंबई. Tirthanand Rao Suicide Attempt: ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे’ में कपिल शर्मा के साथ काम कर चुके एक्टर और कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान आत्महत्या करने का प्रयास किया. अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव आकर उन्होंने बताया कि उनके वर्तमान हालातों के लिए एक महिला जिम्मेदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह उस महिला के साथ ‘लिव-इन’ में थे. महिला पर आरोप लगाया कि उसने उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल किया और उनसे पैसे भी मांगे.

तीर्थानंद राव ने कहा, “मैं इस महिला की वजह से 3-4 लाख रुपये के कर्ज में हूं. मैं उसे पिछले साल अक्टूबर से जानता हूं. उसने भायंदर में मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और मुझे पता भी नहीं था कि किस वजह से. तब वह मुझे फोन भी करती थी और कहती थी कि वह मिलना चाहती है.” उन्होंने अपनी बात करते-करते सुसाइड अटेम्प्ट किया.

तीर्थानंद राव ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कीड़े मारने की दवाई की बोतल निकाली और एक गिलास में डालकर पी लिया. तीर्थनांद का वीडियो देखकर उनके दोस्त तुरंत उनके घर पहुंचे जहां अभिनेता बेहोशी की हालत में पाए गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया और उन्हें अस्पताल ले गए.

ये भी पढ़ें– Disha Patani: कई तरह की ट्रेनिंग्ज़ हैं दिशा पाटनी की फिटनेस का राज़, 31वें जन्मदिन पर जानें उनका रुटीन

तीर्थांनंद राव पहले भी कर चुके हैं आत्महत्या करने की कोशिश

यह पहली बार नहीं है जब तीर्थानंद राव ने आत्महत्या का प्रयास किया है. तीर्थानंद ने दिसंबर 2021 में भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. यह घटना 27 दिसंबर, 2021 को हुई, जब राव फेसबुक पर लाइव हुए और अपने अस्सिटेंट को भी फोन किया कि वह कई कारणों से जीवन में यह कठोर कदम उठा रहे हैं. जब न्यूज 18 ने एक्टर के पास पहुंचा तो उन्होंने खुलासा किया, “पिछले दो साल वास्तव में कठिन रहे हैं. मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वास्तव में मेरे पास कोई बचत नहीं है.”

तीर्थांनंद ने खाली पेट या एक वड़ा पाव खाकर गुजारे दिन

ये भी पढ़ें– शूटिंग के लिए ये रेलवे स्टेशन हैं बॉलीवुड फिल्ममेकर्स की पहली पसंद, कहीं राहुल से मिली सिमरन तो कहीं राधे का फूटा सिर

तीर्थांनंद राव ने आगे कहा, “मुझे ‘पाव भाजी’ नाम की एक फिल्म सहित कुछ काम मिला है, जो अभी रिलीज होनी है, लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिया है. मैंने कुछ वेब-सीरीज भी की हैं. कई दिन ऐसे भी रहे हैं जब मैंने कुछ भी नहीं खाया या सिर्फ एक वड़ा पाव खाकर गुजारा किया. मुझे एहसास हुआ कि इस झंझट से निकलने का एकमात्र तरीका मेरे जीवन को समाप्त करना है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top