All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

माधुरी नहीं लेडी सुपरस्टार होतीं ‘धक धक गर्ल’, अगर मान ली होती इंद्र कुमार की बात, 1 गलती और डगमगा गया करियर

Madhuri Dixit Not First Choice For Song ‘Dhak- Dhak’- साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेटा’ ने बॉक्स- ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म की सफलता से माधुरी दीक्षित के करियर को एक नई रफ्तार और उन्हें एक नया नाम मिला था. फिल्म ‘बेटा’ का गाना’ धक- धक’ इतना पॉपुलर हुआ कि दर्शकों के बीच माधुरी को ‘धक- धक गर्ल’ के नाम से ही जाना जाने लगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए माधुरी डायरेक्टर इंद्र कुमार की पहली पसंद नहीं थीं.

नई दिल्ली. कुछ फिल्में, गाने और सीन्स ऐसे होते हैं जो ऑडियंस के दिलों- दिमाग पर एक अलग छाप छोड़ जाते हैं. फिर ऑडियंस इन फिल्मों और गानों में नजर आए एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को इन्हीं नामों से याद रखती है. जैसे माधुरी दीक्षित को आज भी फैंस ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से ही जानते हैं. ये तमगा एक्ट्रेस को 1992 में आई फिल्म ‘बेटा’ की सफलता के बाद मिला था. इस फिल्म का गाना ‘धक धक करने लगा’ इतना पॉपुलर हुआ था कि माधुरी दीक्षित रातों- रात स्टार बन गई थीं. 

ये भी पढ़ें– 72 Hoorain को लेकर कश्मीर के धर्म गुरु ने फिल्ममेकर को दी सलाह, बोले-मुलमानों को सम्मान और शांति से…

इस गाने में एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं और डांस से लाखों फैंस का दिल जीत लिया था और ये गाना एक्ट्रेस के सबसे यादगार प्रोजेक्ट्स में से एक बन गया था. इस गाने में माधुरी दीक्षित की नजाकत और हर एक अदा काबिल-ए- तारीफ थी. ऐसा लगता था मानो ये गाना एक्ट्रेस को ध्यान में रख कर ही लिखा गया हो, लेकिन ऐसा नहीं था. जी हां, फिल्म ‘बेटा’ के डायरेक्टर इंद्र कुमार ये फिल्म माधुरी दीक्षित नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ बनाना चाहते थे.

‘धक- धक’ तेलुगू गाने की है कॉपी-
उन्होंने श्रीदेवी को ध्यान में रखकर ही फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी और इतना ही नहीं इस फिल्म का सबसे लोकप्रिय गाना ‘धक- धक’ भी खासकर श्रीदेवी के लिए ही फिल्म में लिया गया था. दरअसल, फिल्म ‘बेटा’ की कहानी 1990 में रिलीज हुई एक ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म से प्रेरित थी. साउथ की इस सुपरहिट फिल्म में  श्रीदेवी और चिरंजीवी की जोड़ी नजर आई थी. यहां तक कि गाना ‘धक- धक’ भी श्रीदेवी के तेलुगू गाने का ही हिंदी रीमेक था.

ये भी पढ़ें–  Nawazuddin Siddiqui की ‘टीकू वेड्स शेरू’ पर मचा बवाल, 21 साल की एक्ट्रेस संग किसिंग सीन ने लगाई इंटरनेट पर चिंगारी

श्रीदेवी ने ठुकरा दिया ऑफर-
यही वजह थी कि डायरेक्टर इंद्र कुमार श्रीदेवी के साथ ये फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो न सका. दरअसल, लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी उन दिनों अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में इतनी व्यस्त थीं कि उन्होंने इंद्र कुमार की फिल्म में काम करने से मना कर दिया, जिसके बाद डायरेक्टर ने फिल्म में माधुरी दीक्षित को कास्ट किया और एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया. 

‘बेटा’ साल 1992 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अपोजिट अनिल कपूर नजर आए थे. दोनों की जोड़ी ने बॉक्स- ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top