All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Darbhanga News: दरभंगा में शादी रचा रहा था शख्स तभी पहुंच गई पहली पत्नी, दूल्हे का बिगड़ गया ‘काम’

दरभंगा: पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी रचा रहे एक शख्स के सपनों पर पानी फिर गया. मामला बिहार के दरभंगा जिले का है. बुधवार (28 जून) की शाम मां श्यामा मंदिर में शादीशुदा शख्स दूसरी शादी कर रहा था. इसके बारे में जब उसकी पहली पत्नी को पता चला तो वह मंदिर पहुंच गई और पति का काम बिगाड़ दिया. उसने पुलिस को सूचना दी और यह शादी होते-होते रुक गई. पुलिस सबको लेकर थाने पहुंची.

ये भी पढ़ें–:Post Office की छोटी बचत योजनाओं के नियमों में बदलाव, निवेश करने पर दिखाने होंगे ये दस्तावेज

बताया जाता है कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद निवासी बैजनाथ साह की पुत्री चंदा की शादी लहेरियासराय के भटियारी सराय मोहल्ला निवासी महावीर साह के पुत्र विक्रम साह के साथ 1997 में हुई थी. पहली पत्नी और परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोग शादी में अच्छा दहेज न मिलने का ताना देने लगे. पांच लाख रुपये मांगने का दबाव बनाने लगे थे. लड़की के साथ मारपीट भी होती थी. 

चंदा के भाई ने कहा- हो चुकी थी पंचायत

इस मामले में पहली पत्नी चंदा के भाई अमर कुमार ने बताया कि मारपीट, दहेज और दूसरी शादी की धमकी की बात को लेकर 2015 में एक पंचायत हुई थी. उसके जीजा विक्रम साह और उनके पिता ने एक बॉन्ड भी भरा था. एक बार जब उसका छोटा भाई समझाने गया था तो ससुराल के लोगों ने मिलकर मारा था. इस मामले में लहेरियासराय थाने में केस भी दर्ज कराया गया था. इसके बाद उसकी बहन को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया.

ये भी पढ़ें– गुम हो गया है आधार और नंबर भी याद नहीं, नो टेंशन, घर बैठे ऐसे मिलेगा दोबारा

होने वाली दुल्हन के परिजन ने क्या कहा?

जिस लड़की से शख्स दूसरी शादी कर रहा था उसके परिजन विनोद कुमार ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था. वे नहीं जानते थे कि लड़का शादीशुदा है. वहीं विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने गुरुवार (29 जून) की सुबह बताया कि दोनों को छोड़ दिया गया है. आपस में मामले का समझौता कर लिया जाएगा तो ठीक है नहीं तो न्यायालय में इसे भेज दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top