All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP Assembly Elections 2023: एमपी की 38 सीटों के बाद इन 34 सीटों पर प्रियंका का निशाना, क्या है पूरा प्लान?

MP Politics: आगामी विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार को टक्कर देने के लिए कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इस कड़ी में महाकौशल के बाद अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश के इस बड़े क्षेत्र में जनसभा करने वाली हैं. 

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर कुछ ही समय में चुनाव होने वाला है. 2018 में हारकर फिर सत्ता में वापसी करने वाली शिवराज सरकार की ईंट से ईंट बजाने के लिए कांग्रेस प्रदेश के हर क्षेत्र और वर्ग पर जोर दे रही है. ऐसे में महाकौशल की 38 सीटों पर फोकस करने के बाद कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल की 34 सीटों को निशाना बनाया है. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अब जल्द ही इन सीटों पर सभाएं करने वाली हैं. 

ये भी पढ़ें– Gautam Adani: अडानी का ये शेयर बना देगा कंगाल, गिरावट देखकर सहम गए निवेशक

अब ग्वालियर-चंबल पर फोकस 
महाकौशल के बाद अब प्रियंका गांधी का फोकस ग्वालियर-चंबल पर है. इस क्षेत्र में 34 विधानसभा सीट हैं, जिन्हें अब कांग्रेस कवर करेगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत में इन सीटों पर जनसभाएं करेंगी.  इन दोनों अंचल में रैली और सभाएं के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

विंध्य की भी हो रही तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ-साथ विंध्य पर भी फोकस कर रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही विंध्य के सभी जिलों को भी कवर किया जाएगा. इसके लिए रणनीति तय की जा रही है. विंध्य क्षेत्र में कुल 30 विधानसभा सीट हैं. 

महाकौशल में हो चुकी है सभा
हाल ही में 12 जून को प्रियंका गांधी जबलपुर पहुंची थी. यहां मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की और सभा को संबोधित किया. इस मौके पर MP PCC चीफ कमलनाथ समेत कई दिग्गज कार्यक्रम में मौजूद रहे. अपने जबलपुर दौरे से प्रियंका ने पूरे महाकौशल की 38 सीटों को कवर किया.  

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! छोटी बचत योजनाओं पर अब और ज्यादा ब्याज, जानिए सरकार ने किन स्कीम्स पर बढ़ाया इंटरेस्ट रेट

4 जुलाई को होगी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक
चुनावी रणनीति तय करने के लिए 4 जुलाई को कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी. इसमें  कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी समेत दिग्गज नेता शामिल होंगे.कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी KC वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में जुलाई महीने में कांग्रेस के दिग्गजों के दौरों को लेकर तैयारी होगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top