All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IT रिटर्न से लेकर EPFO स्टेटमेंट तक, DigiLocker पर जल्द ही मिलेगी वन-स्टॉप सॉल्यूशन की सुविधा

DigiLocker : डिजिटल लॉकर या Digilocker एक वर्चुअल लॉकर है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्‍यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. अब जल्द ही आयकर रिटर्न जल्द ही ई-डॉक्यूमेंट वॉलेट Digilocker पर उपलब्ध हो सकता है.

नई दिल्ली. आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरना अब बहुत जल्द ही और आसान होने वाला है. दरअसल, आपका आयकर रिटर्न जल्द ही ई-डॉक्यूमेंट वॉलेट Digilocker पर उपलब्ध हो सकता है. इसके अलावा ईपीएफओ स्टेटमेंट और मनरेगा जॉब कार्ड भी जल्द ही इस पर उपलब्ध हो सकते हैं. सरकार जल्द ही इसका विस्तार करने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद डिजिलॉकर पर वन-स्टॉप सॉल्यूशन की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें– Aadhaar और Ration Card लिंक करना है तुरंत करें ये काम, जानिए किन लोगों के लिए है जरूरी

Digilocker में अब तक 174 मिलियन से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता, 5.62 बिलियन जारी किए गए दस्तावेज और 166 अनुरोधकर्ता हैं. सरकार डिजिटल इंडिया के लिए डिजिलॉकर और ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब जल्द ही फोन में पहले से डिजीलॉकर इंस्टॉल्ड मिलेगा. मतलब की आपको इसे अगल से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं रहेगी.

क्या है डिजिटल लॉकर
डिजिटल लॉकर या Digilocker एक वर्चुअल लॉकर है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्‍यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. इसके जरिए सारे सरकारी और जरूरी दस्तावेजों को एक जगह डिजिटल फॉर्म में रखा जा सकता है और जरूरत होने पर अपने फोन के जरिए ही इसको एक्सेस कर सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अब जल्द ही फोन में पहले से डिजीलॉकर इंस्टॉल्ड मिलेगा. मतलब की आपको इसे अगल से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें– PPF Account For Children: हर मां-बाप के लिए क्यों जरूरी है बच्चे के लिए PPF खाता खोलना, जानें- लॉन्ग टर्म में कैसे मिल सकता है लाभ?

कैसे होता है Digilocker का इस्तेमाल
डिजीलॉकर में सबसे पहले आपको एक अकाउंट खोलना होगा. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. इस डिजीलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि तो स्टोर कर ही सकते हैं, इसके अलावा कई सरकारी प्रमाण-पत्र भी स्टोर किये जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– PAN-Aadhaar Linking : नहीं हो पाया है आधार और पैन लिंंक? ऐसे एक्टिवेट करें अपना बंद पड़ा PAN

कैसे खोले Digilocker में अकाउंट
– इसके लिए आपको सरकार की बेवसाइट digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाना होगा.
– वेबसाइट का पेज खुलने के बाद SIGN UP पर क्लिक करें.
– यहां पर अपना नाम, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी के साथ अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
– इसके बाद आधार नंबर डालते ही आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे.
– एक होगा OTP और एक फिंगरप्रिंट.
– आप इनमें से किसी एक का यूज अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं.
– इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट किया जायेगा और फिर आप DigiLocker को लॉग-इन करके यूज कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top