All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Private Sector के इस Bank ने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ जाएगी लोन की EMI

loan

Mclr Rates: प्राइवेट बैंक ने एमसीएलआर में 15 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है. HDFC Bank की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 7 जुलाई 2023 से ही लागू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें– Bank FD Disadvantages: ज्यादा ब्याज दरों के बावजूद फिक्स्ड डिपॉजिट के नुकसान भी हैं, यहां पाएं पूरी जानकारी

Hdfc Bank Hikes Mclr Rates: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने चुनिंदा अवधियों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी की है. प्राइवेट बैंक ने एमसीएलआर में 15 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है. HDFC Bank की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 7 जुलाई 2023 से ही लागू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें– Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की 8 रिस्‍क फ्री सेविंग्‍स स्‍कीम, 100% सुरक्षा के साथ रिटर्न की गारंटी, और भी कई बेनेफिट

एमसीएलआर तय करते समय कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है जिसमें डिपॉजिट रेट्स (Deposit Rates), रेपो रेट्स (Repo Rates), ऑपरेटिंग कॉस्ट और कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) को बनाए रखने की लागत शामिल होती है. रेपो रेट में बदलाव का असर एमसीएलआर रेट (MCLR Rates पर पड़ता है.

15 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा

HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर 15 bps बढ़ाकर 8.10% से 8.25% कर दिया है. HDFC बैंक का एक महीने का MCLR 10 bps बढ़कर 8.20% से 8.30% हो गया. 3 महीने की MCLR भी पिछले 8.50% से 10 bps बढ़कर 8.60% हो गया.

ये भी पढ़ें– RD के एक नहीं कई हैं फायदे, रिकरिंग डिपॉजिट FD से ज्यादा देती है मुनाफा

HDFC Bank MCLR


वहीं 6 महीने की MCLR 5 bps बढ़कर 8.85% से 8.90% हो गई. वहीं 1 साल के एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक साल की एमसीएलआर 9.05% पर बरकरार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top