All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Ajay Banga वर्ल्ड बैंक का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भारत आएंगे, G20 के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Ajay Banga वर्ल्ड बैंक का चीफ बनने के बाद पहली बार भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. वे गुजरात में आयोजि G20 की बैठक में शामिल होंगे. बंगा ने जून के महीने में वर्ल्ड बैंक की कमान संभाली है.

ये भी पढ़ें– Pakistan Debt: पाकिस्‍तान बना IMF का चौथा सबसे बड़ा कर्जदार, जानें फिर पहले, दूसरे और तीसरे पर कौन सा देश

Ajay Banga: विश्व बैंक के प्रमुख बनने के बाद अजय बंगा पहली बार भारत आ रहे हैं.  अगले हफ्ते वे अहमदाबाद में G20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक में हिस्सा लेंगे. बंगा ने जून के पहले हफ्ते में World Bank की कमान संभाली थी. वे भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने दोनों इंटरनेशनल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन- IMF और वर्ल्ड में से किसी का भी अध्यक्ष पद संभाला है.

ये भी पढ़ें– चीन में आ गई तबाही! कुदरत के कहर से चारों ओर त्राहिमाम, जान बचाने को घरों में दुबके लोग, जानें कैसे मुसीबत लेकर आई जुलाई

गुजरात में G20 की बैठक

भारत के पास अभी G20 की अध्यक्षता है. गुजरात जुलाई के पहले दो सप्ताह में G20 की चार बैठकों की मेजबानी करेगा. अधिकारियों के अनुसार, इन बैठकों से कारोबारी प्रतिनिधियों को विभिन्न आर्थिक और कारोबार संबंधित विषयों पर अपना दृष्टिकोण एवं नीति सिफारिशें साझा करने का अवसर मिलेगा.  अजय बंगा ने कहा कि ये बैठकें वैश्विक आर्थिक एजेंडा और नीतियों को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

ये भी पढ़ें– इमरान के सामने नई मुसीबत! उद्योगपतियों को बिना ब्याज दिया था लोन,NAB पीछे पड़ा

डेविड मालपास  की जगह आए हैं Ajay Banga

बंगा वर्ल्ड बैंक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं. वह डेविड मालपास के स्थान पर आए हैं, जिन्होंने फरवरी में इस्तीफा देने का फैसला लिया था. बंगा इससे पहले जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन थे. उससे पहले वह वैश्विक कंपनी मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे. मास्टरकार्ड में लगभग 24,000 कर्मचारी काम करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top