All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Pan Card में गलत हो गया नाम, पता या जन्मतिथि तो Online कर सकते हैं अपडेट, ये है स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

How to Update Pan Card Details Online पैन में सही जानकारी रखना आज के समय में काफी जरूरी है। इसका उपयोग बैंक खाता खोलने से लेकर इनकम टैक्स जमा करने में किया जाता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन अपनी जानकारी जैसे नाम पता और जन्मतिथि को घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। How to Update Pan Card: इनकम टैक्स जमा करने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने या शेयरों में निवेश करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। अगर इसमें कोई भी गलती हो जाए तो आपका काम अटक सकता है। ऐसे में इस आपको हमेशा अपने पैन में जानकारी को अपडेट और सही रखना चाहिए। हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे आप अपने पैन को अपडेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– SBI vs Axis Bank vs HDFC Bank: एफडी कराने से पहले चेक कर लें ब्याज दरें, होगा ज्यादा फायदा

Pan Card को कैसे करें अपडेट?

पैन कार्ड में जानकारी अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले NSDL PAN की या UTIITSL PAN की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको जानकारी अपडेट करने के लिए आवेदन करना होगा। पैन पर जानकारी अपडेट करने में 15 से 30 दिनों का समय लगता है।

ये भी पढ़ें– Private Sector के इस Bank ने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ जाएगी लोन की EMI

Pan Card को अपडेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

NSDL PAN की आधिकारिक वेबसाइटइ  https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html या UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pan.utiitsl.com/PAN/csf.html पर जाना होगा।

इसके बाद आपको चेंज/ करेक्शन पैन डेटा के लिंक पर क्लिक करना होगा।

फिर आपको एप्लीकेशन टाइप के विकल्प में जाकर मौजूदा पैन डेटा में परिवर्तन या सुधार/ पैन कार्ड का रिप्रिंट (मौजूदा पैन डेटा में कोई बदलाव नहीं) का विकल्प चुनना होगा।

इसके बाद आपको सही कैटेगरी का चुनाव करना होगा।

फिर पैन नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको उन सभी जानकारियों को अपडेट करना होगा, जिन्हें आप सही करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें– Bank FD Disadvantages: ज्यादा ब्याज दरों के बावजूद फिक्स्ड डिपॉजिट के नुकसान भी हैं, यहां पाएं पूरी जानकारी

इसके बाद प्रूफ के दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

फिर आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रेक कर सकते हैं।

पैन अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज

पैन कार्ड

ये भी पढ़ें– FPI Data: विदेशी निवेशकों का फेवरेट बना भारतीय शेयर बाजार, जुलाई में अब तक किया 21,000 करोड़ का निवेश

आधार कार्ड

वोटर आईडी

बिजली बिल

पासपोर्ट

बैंक स्टेटमेंट

ड्राइविंग लाइसेंस

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top