All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

वेदांता के चिप प्लान को बड़ा झटका, फॉक्सकॉन भारत में सेमीकंडक्टर उत्पादन के ज्वाइंट वेंचर से पीछे हटी

फॉक्सकॉन ने कहा कि अवसरों की संभावनाएं तलाशने के लिए फॉक्सकॉन ने वेदांता के साथ संयुक्त उद्यम पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है.

नई दिल्ली. फॉक्सकॉन ने भारत में वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर संयुक्त उपक्रम से हटने का फैसला किया है. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर उद्यम से फॉक्सकॉन का नाम हटाने का प्रयास कर रही है. कंपनी ने कहा, ‘‘फॉक्सकॉन का इस इकाई के साथ कोई संबंध नहीं है. मूल नाम बनाए रखने से भविष्य के अंशधारकों के लिए असमंसज की स्थिति पैदा होगी.’’ वहीं, फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम से पीछे हटने के बाद वेदांता ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिये संभावित भागीदारों के संपर्क में है.

ये भी पढ़ेंक्रेडिट और डेबिट कार्ड भी हो सकेंगे पोर्ट, RBI ने कहा- ग्राहकों को मिले अधिकार, होंगे ये बड़े फायदे

ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने पिछले साल वेदांता के साथ मिलकर गुजरात में सेमीकंडक्टर बनाने और डिस्प्ले उत्पादन संयंत्र लगाने का करार किया था. इसमें करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाना था.

क्यों पीछे हटी फॉक्सकॉन
फॉक्सकॉन ने बयान में कहा कि परस्पर करार के तहत अधिक विविधता वाले अवसरों की संभावनाएं तलाशने के लिए फॉक्सकॉन ने वेदांता के साथ संयुक्त उद्यम पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ेंITR Refund: 2 तरीकों से ऑनलाइन चेक करें रिफंड का स्टेटस, लगेंगे 2 मिनट, कोई दिक्‍कत होगी तो चल जाएगा पता

वेंदाता के साथ फॉक्सकॉन के इस फैसले पर सरकार की प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, इस निर्णय से भारत में सेमी कंडक्टर उत्पादन सेक्टर के लिए देश की योजना पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वेदांता ने वीएफएसएल के माध्यम से हाल ही में एक वैश्विक सेमीकॉन प्रमुख से तकनीकी लाइसेंसिंग समझौता किया है. इस प्रस्ताव का वर्तमान में सेमीकॉन इंडिया द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है. राजीव चन्द्रशेखर ने विश्वास जताया कि वेदांता और फॉक्सकॉन दोनों देश में अपनी सेमीकंडक्टर योजनाओं को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ेंसब्जियों का रेट देखकर खरीदने की हिम्मत दे रही जवाब? इन आसान तरीकों से दे सकते हैं महंगाई को मात

बयान के मुताबिक, होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) और वेदांता ने पिछले एक साल में सेमीकंडक्टर के विचार को वास्तविकता बनाने के लिए काफी काम किया. कंपनी ने इसे एक अच्छा अनुभव बताते हुए कहा कि आगे चलकर इससे दोनों कंपनियों को मदद मिलेगी.

बयान में कहा गया है, ‘‘फॉक्सकॉन भारत के सेमीकंडक्टर विकास की दिशा को लेकर आशान्वित है. हम सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का मजबूती से समर्थन करते रहेंगे.’’

(भाषा से इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top