All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

National Pension Scheme नहीं करते हैं नौकरी फिर भी सरकार देगी पेंशन, बस करना होगा इस स्कीम में इंवेस्ट

pension

National Pension Scheme प्राइवेट नौकरी करते समय हमें कई बार अपने बुढ़ापे की टेंशन सताती रहती है। सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी को पेंशन तो मिलती है लेकिन प्राइवेट कर्मचारी को इस तरह की कोई सुविधा नहीं मिलती है। ऐसे में आप नौकरी करते समय ही सरकार की इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। आपको रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम जारी करेगी।

ये भी पढ़ें– Accident News: गाजियाबाद और करनाल में सड़क हादसे का शिकार हुए कांवड़िए, कई की मौत कई घायल

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भी प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो आपको कई बार फैमली के साथ अपने बुढ़ापे की टेंशन होती होगी। आप चाहते होंगे कि आपकी मंथली इनकम रिटायरमेंट के बाद भी चालू रहे। इसके लिए आप कई सेविंग भी करते होंगे। अगर आप नौकरी करते समय ही सरकार के इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन मिल सकती है। आइए, इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नेशनल पेंशन स्कीम क्या है?

यह स्कीम एक लंबे समय के इन्वेस्ट की योजना है। इस योजना में निवेश करने के बाद आपको रिटायरमेंट के बाद नियमित तौर पर पेंशन का लाभ मिलेगा। यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसमें सरकार आपको रिटायरमेंट के बाद एक बड़ा रिटायरमेंट फंड देती है।

ये भी पढ़ें– Jyoti Affair Case : पीसीएस ज्योति के व्हाट्सएप की क्लोनिंग और गंदी वीडियो एडिटिंग का आरोप, पति आलोक मौर्य का बयान दर्ज

कैसे करें अप्लाई

आपको इसके लिए अपना अकाउंट ओपन करना होगा। ये आप अपने नाम के साथ अपने पार्टनर के नाम से भी खुलवा सकते हैं। इसमें 60 साल पूरे हो जाने के बाद आपको एक साथ या फिर हर महीने पेंशन के तौर पर पैसे मिलते हैं।

ये भी पढ़ें– Jawan में एक्शन के साथ शाह रुख और नयनतारा के बीच होगा ये खास सीन, विग्नेश शिवन ने अनजाने में लीक कर दी डिटेल

कितना करें निवेश

आपको इस स्कीम में हर महीने या फिर सालाना निवेश करना होता है। आप हर महीने 1000 रुपये का निवेश भी कर सकते हैं। इस स्कीम को आप 70 साल की आयु तक चला सकते हैं। आप 60 साल के बाद 60 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं।

अगर आप 30 साल की आयु के बाद से इस स्कीम में निवेश करते हैं और हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 60 साल की आयु के बाद करीब 1.12 करोड़ रुपये जा कर चुके होते हैं। आपको हर महीने के निवेश पर 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है। 60 साल की आयु के बाद आप एक साथ 60 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा आपको हर महीने 45,000 रुपये पेंशन के तौर पर मिलेगा।

ये भी पढ़ें Flipkart: ऑनलाइन बुक्स बेचने से हुई थी शुरुआत, आज है भारत की वैल्यूएबल कंपनियों में से एक, पढ़ें सफलता की कहानी

टैक्स बेनिफिट

नेशनल पेंशन स्कीम में आपको 50,000 रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है। आप इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 (C) के अलावा धारा 80CD(1B) के तहत इसका लाभ उठा सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top