All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Netweb Technologies IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुला नेटवेब टेक्नोलॉजीज का IPO, जानें- GMP से क्या मिल रहे हैं संकेत?

ipo (1)

Netweb Technologies IPO: नेटवेब टेक्नोलॉजीज का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. IPO का GMP आज 365 रुपये पर चल रहा है जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि लिस्टिंग 73 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है.

Netweb Technologies IPO Subscription Today: कंप्यूटिंग सल्यूशन प्रोवाइडर नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया का IPO 17 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. नेटवेब टेक्नोलॉजीज का IPO 3-दिन तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा और 19 जुलाई को बंद हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:-DICGC Rule For Banks: बदल गया HDFC-SBI-ICICI से जुड़ा यह न‍ियम, कस्‍टमर के फायदे के ल‍िए 1 स‍ितंबर से लागू होगा

नेटवेब टेक्नोलॉजीज IPO में 206 करोड़ के शेयरों का एक नया इश्यू है. इसके मौजूदा प्रमोटरों और शेयरहोल्डर्स द्वारा 85 लाख शेयरों तक की बिक्री की पेशकश शामिल है.

कंपनी ने IPO के लिए मूल्य दायरा 475-500 प्रति शेयर तय किया है. अपर प्राइस बैंड, कंपनी को IPO के माध्यम से 631 करोड़ जुटाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:-मार्केट गुरु Anil Singhvi ने बिकवाली के लिए चुना ये स्टॉक, कहा – नतीजे बेहद खराब; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

IPO की लिस्टिंग की आखिरी तारीख (Netweb Technologies IPO Listing Date)

IPO के बाद, नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर 27 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.

IPO का लॉट साइज (Netweb Technologies IPO Lot Size)

नेटवेब टेक्नोलॉजीज IPO के लिए लॉट साइज 30 शेयर है और रीटेल इन्वेस्टर्स 13 लॉट तक आवेदन कर सकते हैं.

नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड हाई-एंड कंप्यूटिंग सल्यूशंस (HCS) में एक्सपर्ट कंपनी है और आईटी, आई-सक्षम सेवाओं, मनोरंजन, मीडिया, बीएफएसआई, राष्ट्रीय डेटा केंद्रों और सरकारी संस्थाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें:-Mutual Fund: पहली तिमाही में स्मॉल-कैप फंडों का आया जबरदस्त निवेश, 11 हजार करोड़ का हुआ निवेश

कंपनी हरियाणा के फ़रीदाबाद में एक मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा ऑपरेट करती है और पूरे भारत में इसके 16 ऑफिस हैं. एनटीआईएल के 3 सुपर कंप्यूटरों को 11 बार दुनिया के शीर्ष 500 सुपर कंप्यूटरों में लिस्ट किया गया है.

कंपनी ने एलजी फैमिली ट्रस्ट और अनुपमा किशोर पाटिल सहित प्रमुख संस्थागत निवेशकों से 500 प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर प्री-IPO प्लेसमेंट से 51 करोड़ जुटाए हैं.

ये भी पढ़ें– Jyoti Maurya Case: मनीष दुबे के खिलाफ कार्रवाई करने में अड़चन, इस वजह से अंतिम फैसले पर नहीं लग रही मुहर

क्या है कंपनी का नेट प्रॉफिट?

FY23 में, कंपनी का राजस्व सालाना 80 फीसदी बढ़कर 445 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष 247 करोड़ था. इसी अवधि में इसका नेट प्रॉफिट 22.5 करोड़ से दोगुना होकर 47 करोड़ हो गया. वित्त वर्ष 2013 में EBITDA मार्जिन बढ़कर 15.7 फीसदी हो गया, जो FY 2011 में 10.1 फीसदी था.

नेटवेब टेक्नोलॉजीज IPO जीएमपी आज(Netweb Technologies IPO GMP Price Today)

मार्केट पर्यवेक्षकों के अनुसार, नेटवेब टेक्नोलॉजीज IPO जीएमपी आज, या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 365 रुपये प्रति शेयर है. इसका मतलब है कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर गैर-सूचीबद्ध मार्केट में 365 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें Patna: बेउर जेल में अनंत सिंह के समर्थक और जेल प्रशासन के बीच मारपीट, 4 कक्षपाल बुरी तरह घायल

आज के GMP के आधार पर लिस्टिंग की उम्मीद

आज IPO मूल्य और जीएमपी को ध्यान में रखते हुए, नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर एक्सचेंजों पर 865 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है, जो 73 फीसदी के प्रीमियम पर है.

क्या नेटवेब टेक्नोलॉजीज IPO सब्सक्राइब करना चाहिए?

ज्यादातर एक्सपर्ट्स ने नेटवेब टेक्नोलॉजीज IPO की कॉमर्शियल कैपेसिटी, इनकम ग्रोथ और उचित वैल्यूएशन को देखते हुए इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइफस्टाइल अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Hindi.OfficeNewz.com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें |

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top