All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Rajgarh: मंदिर में लगा मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का बैनर, अमर्यादित कपड़े पहनने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

राजगढ़ जिले के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने के लिए एक बैनर लगाया गया है। बैनर में महिलाओं एवं पुरुषों से अपील की गई है कि वह मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आये, अन्यथा मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश में स्थित मंदिरों में एक के बाद एक मर्यादित वस्त्र धारण करके आने के लिए मंदिर समितियों के द्वारा बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक बैनर अब राजगढ़ जिले के ज़ीरापुर नगर में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में लगाया गया है, जिसमें अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वालों को बाहर से ही दर्शन करने के लिए कहा गया है। मन्दिर में कपड़ों को लेकर बैनर पोस्टर लगाने का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इसके पूर्व में अशोकनगर, उज्जैन व अन्य जिलों में भी इस तरह के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें हिन्दू धर्मावलंबियों से मर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें:- Hathi Ka Video: आराम फरमा रही शेरनी के पास आ धमका गुस्सैल हाथी, फिर जो हुआ सोच नहीं सकते | देखें वीडियो

राजगढ़ जिले के ज़ीरापुर में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में लगे बैनर पोस्टर पर लिखा गया है कि सभी महिलाए एवं पुरुष, मंदिरों में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आवें। छोटे वस्त्र हाफ पेंट,बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटे-फटे जीन्स, फ्रॉक आदि पहनकर आने से अच्छा है आप बाहर से ही दर्शन करने का लाभ प्राप्त करें। हम आशा करते है कि आप भारतीय संस्कृति को बढ़ाने में सुचारू रूप से धारण करने में सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें:- सहारा में फंसा पैसा जल्‍द केंद्र दिलाएगा वापस, ओडिशा सरकार कुछ सीख लें, अनिल बिस्‍वाल ने साधा बीजद पर निशाना

वहीं, सूचना बोर्ड को लेकर मंदिर के पुजारी अनुराग शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अक्सर हम देखते है कि मंदिरों में महिलाएं व पुरुष अमर्यादित वस्त्र धारण करके आते हैं। कई बार बोलने के बाद भी लोगों पर असर नहीं हुआ, इसलिए यह बोर्ड लगाना पड़ा। हम यह चाहते है कि सिर्फ इसी मंदिर में नहीं बल्कि हर मंदिर में इस तरह के बैनर लगे ताकि हमारी हिन्दू संस्कृति आगे बढ़े और हमारा सभी मंदिर के पुजारियों से यही अनुरोध है कि मंदिरों में जो भी बच्चे आये उन तक भी यह संदेश पहुंचाए ताकि हमारी भारतीय संस्कृति 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top