All for Joomla All for Webmasters
फोटो

तस्वीरों में देखिए दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज, टूरिस्टों के लिए हैं इसमें सारी लग्जरी सुविधाएं

इस क्रूज में टूरिस्टों के मनोरंजन के हर साधन मौजूद हैं. इस लग्जरी क्रूज में 7,600 गेस्ट सफर कर सकते हैं और 2,350 क्रू मेंबर्स हैं.

क्या है दुनिया के सबसे बड़े क्रूज का नाम?

दुनिया के सबसे बड़े क्रूज का नाम Icon of the Seas है. इस क्रूज को द रॉयल कैरेबियन इंटरनेशन ने बनाया है. इस क्रूज में सफर करने के लिए आपको लाखोंकरोड़ों रुपये खर्च करने पड़ेंगे. आइकॉन ऑफ द सीज ने दुनिया के सबसे बड़े क्रूज जहाज के रूप में अपनी यात्रा शुरू भी कर दी है

ये भी पढ़ें: –  Weather Today: महाराष्ट्र-गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ होगी बरसात, जानें आज कहां-कहां बरसेंगे बदरा

टाइटैनिक से भी बड़ा है ये क्रूज

Icon of the Seas क्रूज की लंबाई 1,198 फीट है. जबकि टाइटैनिक की लंबाई 852 थी. इस क्रूज का भार टाइटैनिक से 5 गुना अधिक है. इसका भार 250,800 टन है. जबकि टाइटैनिक का 46,329 था.

ये भी पढ़ें: – Lalu Yadav: ‘तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं…’, लालू यादव की शायरी पर मनमोहन सिंह भी हंसने लगे थे

क्रूज-से देख सकेंगे 220 डिग्री व्यूज

इस क्रूज से आप सागर से 220 डिग्री व्यूज देख सकते हैं. इस क्रूज पर आपको रेस्टोरेंट भी मिलेगा. इतना ही नहीं, टूरिस्टों के टहलने के लिए यहां पार्क भी है. इस क्रूज पर टूरिस्टों के लिए सेंट्रल पार्क भी बनाया गया है. इस क्रूज के लिए अक्टूबर 2022 से ही टूरिस्टों ने टिकट खरीद लिए थे.

ये भी पढ़ें: – Seema Haider News: ATS की पूछताछ में फंस गईं सीमा हैदर, किसने की थी नेपाल से भारत आने में इस पाकिस्तानी की मदद

Cruise-में हैं 7 स्विमिंग पुल

Titanic से भी बड़े इस Cruise में 7 स्विमिंग पुल हैं. इसमें 20 डेक हैं. इस क्रूज में टूरिस्टों के लिए ग्राउंडब्रेकिंग वाटरस्लाइड हैं. यह क्रूज इतना लग्जरी है कि हर कोई टूरिस्ट इसमें सफर करना चाहेगा.

ये भी पढ़ें: – Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी आया डाउन फॉल; अब चूके तो पता नहीं कब मिलेगा मौका

क्रूज-में हैं 2350 क्रू मेंबर्स

इस क्रूज में टूरिस्टों के मनोरंजन के हर साधन मौजूद हैं. इस लग्जरी क्रूज में 7,600 गेस्ट सफर कर सकते हैं और 2,350 क्रू मेंबर्स हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top