All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Azim Premji Birthday Special: Wipro के पूर्व चेयरमैन का आज है जन्मदिन, यहां जानें- अजीम प्रेमजी के बारे में सबकुछ

Azim Premji Birthday Special: Wipro के पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी आज जन्मदिन है. विप्रो के पूर्व चेयरमैन का जन्म 24 जुलाई 1945 को मुंबई में हुआ था.

ये भी पढ़ें– IIT New Course: आईआईटी में एक साथ दो कोर्स करने का मौका! JEE Advanced स्कोर से मिलेगा एडमिशन, जानें तमाम डिटेल

Azim Premji Birthday Special: विप्रो (Wipro) के पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी (Azim Premji) का आज जन्मदिन है. अजीम प्रेमजी (Azim Premji) का जन्म 24 जुलाई, 1945 को मुंबई में हुआ था. विप्रो (Wipro) के पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी  भारत के प्रमुख बिजनेसमेन (Indian Businessmen)में से एक हैं. उन्हें 21 साल की उम्र में 1966 में विप्रो (Wipro) का कंट्रोल विरासत में मिला था. उनकी पहचान इंडियन IT इंडस्ट्री के किंग तौर पर भी है. उनके पिता मोहम्मद प्रेमजी बर्मा (Burma) के राइस किंग के नाम से मशहूर थे.

अजीम प्रेमजी ने विप्रो (Wipro) के डायवर्सिफिकेशन को आगे बढ़ाया. उन्होंने वनस्पति तेल (Vegetable oil) उत्पादन से IT सेवाओं, सॉफ्टवेयर सल्यूशन और कान्सल्टिंग सर्विसेज का मुख्य प्रोवाइडर बना दिया.

शिक्षा (Education)

21 साल की उम्र में अजीम प्रेमजी (Azim Premji) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहे थे. अपने पिता के आकस्मिक निधन की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और विप्रो (Wipro) का ऑपरेशन शुरू कर दिया. अजीम प्रेमजी ने 30 साल बाद अपनी डिग्री हासिल की.

50 से अधिक देशों में कंपनी की पहुंच बनाने और ग्लोबल IT सर्विस दिग्गज के तौर पर स्थापित करने के बाद 2019 में अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने अपने बेटे रिशद प्रेमजी को विप्रो (Wipro) का चेयरमैन बना दिया.

सामाजिक कार्यों के लिए दान

अपने बिजनेस के अलावा, अजीम प्रेमजी (Azim Premji) परोपकार के लिए भी मशहूर हैं, उन्होंने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा अजीम प्रेमजी  फाउंडेशन (Azim Premji Foundation)के माध्यम से शिक्षा और सामाजिक कार्यों के लिए दान कर दिया है.

ये भी पढ़ें– RBI Jobs 2023: रिजर्व बैंक में नौकरी का मौका हाथ से जाने न दें, कल से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया

FY20 और FY21 के दौरान, प्रेमजी भारत के सबसे बड़े दानदाता के तौर पर पहचाने गए. दानदाताओं के चार्ट में सबसे ऊपर रहे. इस कैटेगरी में में उन्होंने हर 22 करोड़ रुपये का योगदान दिया. FY20 में कुल 7,904 करोड़ रुपये, और FY21 में, उन्होंने हर रोज 27 करोड़ रुपये का दान दिया.

हालांकि, Dasra and Bain & Co की इंडिया फिलांथ्रोफी रिपोर्ट 2023 के अनुसार, FY22 में, प्रेमजी 484 करोड़ रुपये के सालाना दान के साथ दूसरे स्थान पर आ गए.

अपने परोपकार के लिए मशहूर, प्रेमजी ने अपने धर्मार्थ फाउंडेशन में रिकॉर्ड 21 बिलियन डॉलर का योगदान दिया है. 2020 में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान, अजीम प्रेमजी (Azim Premji) फाउंडेशन ने संकट के पीड़ितों की सहायता के लिए 150 मिलियन डॉलर की बड़ी राशि देने का वादा किया था.

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation)

2001 में, अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने अजीम प्रेमजी (Azim Premji) फाउंडेशन की स्थापना की, जो भारत की सार्वजनिक स्कूल प्रणाली की क्वॉलिटी और इक्वलिटी में इंपूर्वमेंट के मिशन के साथ एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है. सात इंडियन राज्यों में संचालित, फाउंडेशन 350,000 से अधिक स्कूलों के साथ सहयोग करता है. इसके अलावा, यह अजीम प्रेमजी (Azim Premji) यूनिवर्सिटी का मैनेजमेंट भी देखती है, जो शिक्षा और मानव विकास के अलग-अलग सेक्टर्स में शिक्षण और रिसर्च इनिशिएटिव के लिए डेडिकेटेड है.

नेटवर्थ

ये भी पढ़ें– यूपी में लाइव सीसीटीवी सर्विलांस के घेरे में होगी बीएड परीक्षा

मई 2023 तक, अजीम प्रेमजी (Azim Premji) 9.1 बिलियन डॉलर की अनुमानित कुल संपत्ति के साथ, फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 223वें स्थान पर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top