All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Personal loan interest rates : क्या आपको भी चाहिए सस्ता पर्सनल लोन? ये बैंक दे रहे हैं शानदार ऑफर

loan

नई दिल्ली : किसी को भी पैसों की अचानक जरूरत पड़ सकती है। जब हमारे पास नकदी नहीं होती, तो सबसे पहले आइडिया आता है कि पर्सनल लोन (Personal Loan) ले लिया जाए। लेकिन पर्सनल लोन एक काफी महंगा लोन होता है। ऐसे में जब कोई दूसरा अच्छा बेहतर विकल्प ना हो, तब ही पर्सनल लोन की तरफ जाना चाहिए। पर्सनल लोन कल की कमाई को आज यूज करने का जरिया है। पर्सनल लोन लेने से पहले हमें यह देख लेना चाहिए कि हम सही काम के लिए यह लोन ले रहे हैं या नहीं। कुछ लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं। यह बिल्कुल गलत है। वहीं, अगर आपको कोई गाड़ी खरीदनी हो, तो पर्सनल लोन ना लें, बल्कि ऑटो लोन लें।

ये भी पढ़ें:– X से क्या है एलन मस्क का रिश्ता, कंपनी छोड़िए बच्चों तक के नाम में है एक्स, क्या है इसके पीछे की कहानी?

सिबिल स्कोर रखें मजबूत

कोई भी लोन देते समय कर्जदाता सबसे पहले ग्राहक का क्रेडिट या सिबिल स्कोर (Credit Score) चेक करता है। ग्राहक का क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, उसे उतनी ही अच्छी लोन डील मिलने की संभावना रहती है। आपका क्रेडिट स्कोर आपके पुराने लोन के पुर्नभुगतान की परफॉर्मेंस को दर्शाता है। अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है, तो आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होगा। पर्सनल लोन के लिए 750 क्रेडिट स्कोर पर्याप्त माना जाता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर इससे उच्च है, तो आपको पर्सनल लोन पर अपेक्षाकृत कम ब्याज दर मिल सकती है।

लोन की राशि 1 लाख रुपये और अवधि 5 साल मानें तो देश के प्रमुख बैंक पर्सनल लोन पर निम्न ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं:

बैंकब्याज दर (%)प्रोसेसिंग फीस
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया9.30-13.400.50% तक (न्यूनतम 500 रुपये)+जीएसटी, वुमन प्रोफेशनल्स के लिए कोई शुल्क नहीं
बैंक ऑफ महाराष्ट्र10-12.801%+जीएसटी
इंडियन बैंक10-11.401% (अधिकतम 10,000 रुपये)
बैंक ऑफ इंडिया10.25-14.752% (न्यूनतम 1000 और अधिकतम 10,000)
एक्सिस बैंक10.49-22
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक10.49-24न्यूनतम 6,999 और 3.5 फीसदी तक
एचडीएफसी बैंक10.50-244,999 रुपये तक
आईसीआईसीआई बैंक10.50-162.5% तक+जीएसटी
केनरा बैंक10.65-16.25कोई शुल्क नहीं
बैंक ऑफ बड़ौदा10.90-18.251% से 2% तक (न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये)+जीएसटी
कोटक महिंद्रा बैंक10.99-242.50% तक+जीएसटी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया11-141.50% (न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 15,000 रुपये)+ जीएसटी

कैसी है आपकी जॉब

ये भी पढ़ें:– Dream Girl 2 First Look: ड्रीम गर्ल 2 से आयुष्मान का पहला लुक जारी, पूजा बनकर धड़काया दिल

आपकी जॉब किस तरह की है और आपकी कंपनी कैसी है, इस पर भी पर्सनल लोन की ब्याज दर निर्भर करती हैं। कर्जदाता यहां यह देखता है कि क्या आपकी कंपनी समय पर वेतन देती है या नहीं। वित्तीय रूप से कमजोर कंपनी और अनियमित रुप से सैलरी का भुगतान करने वाली कंपनी के कर्मचारियों को लोन मिलने में समस्या आ सकती है। ऐसे लोगों को अपेक्षाकृत अधिक ब्याज दर पर लोन मिलता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top