All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Rajasthan- मानसून की बारिश में मुस्कुराया बीसलपुल बांध, सातवीं बार चादर चलने के पूरे आसार

Rajasthanजयपुर समेत चार जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध प्रदेश में हो रही झामाझम बारिश में अबकी बार फिर से ओवरफ्लो हो सकता है. यदि इस मानसून बीसलपुर पर चादर चली तो ऐसा पहली बार होगा,जब लगातार दो साल बांध ओवरफ्लो हुआ हो.

ये भी पढ़ें– एनपीएस को लेकर नियमों में बदलाव, नहीं देना होगा ये अब ये चार्ज, पेंशन निकालने का नियम हुआ आसान

Rajasthan– जयपुर समेत चार जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध प्रदेश में हो रही झामाझम बारिश में अबकी बार फिर से ओवरफ्लो हो सकता है. कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के कारण बांध में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है. जिसके कारण उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मानसून में सातवी बार बीसलपुर बांध फिर से पानी से लबालब हो जाएगा.

लाइफलाइन का जल स्तर 70 प्रतिशत तक पहुंचा

बनास नदी पर बने बीसलपुर बांध पर पानी की अच्छी आवक हो रही है. जयपुर समेत टोंक,दौसा और अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध पर अबके मानसून चादर चल सकती है.उम्मीदों से भरे इस यही बीसलपुर बांध पिछले साल ही ओवरफ्लो हुआ था.यदि इस मानसून बीसलपुर पर चादर चली तो ऐसा पहली बार होगा,जब लगातार दो साल बांध ओवरफ्लो हुआ हो. फिलहाल बांध का जलस्तर 70 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
बांध में 313.83 आरएल मीटर तक पानी की मात्रा दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें– Dividend Stock: अगले महीने निवेशकों को मिलेगा कमाई का मौका, ये कंपनियां देंगी डिविडेंड

कब-कब ओवरफ्लो हुआ बांध,कितना पानी छोडा

बीसलपुर बांध से 2004 में पहली बार गेट खोले गए.जब 26 टीएमसी पानी छोडा गया था.दूसरी बार 2006 में 43 टीएमसी.2014 में 11 टीएमसी.2016 में 135 टीएमसी और 2019 में 93 टीएमसी पानी छोडा गया था.2022 में पहली बार हुआ था जब बांध के सभी 18 गेट खोले गए. 21 शहर,2800 गांवों की प्यास बुझा रहाजयपुर,अजमेर,टोंक और दौसा जिले के 21 शहर और 2800 से ज्यादा गांवों की प्यास बीसलपुर बांध अकेला बुझा रहा है,इसलिए बीसलपुर को इन जिलों की लाइफ लाइन कहा जाता है.उम्मीद है अबकी बार लाइफ लाइन बीसलपुर फिर से मुस्कुराएगा.

ये भी पढ़ें– Delhi News: यमुना में नहाने के दौरान हादसा, तीन बच्चे डूबे बाकि के दो घर आकर सो गए

बीसलपुर डैम का लेखा-जोखा

बीसलपुर बांध की ऊंचाई 315.50 आरएल मीटर है,जिसकी भराव क्षमता 38.7 टीएमसी है.जलदाय विभाग को जनता की प्यास बुझाने के लिए 16.20 टीएमसी पानी मिलता है.इसके अलावा 80 हेक्टेयर सिंचाई के लिए किसानों को 8 टीएमसी पानी उपलब्ध करवाया जाता है.बाकी पानी वाष्पीकरण के कारण उड़ जाता है.बीसलपुर से सबसे ज्यादा जयपुर को 500 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है,उसके बाद अजमेर को 320 एमएलडी,दूदू प्रोजेक्ट के जरिए 56 एमएलडी,टोंक-उनियारा के लिए 52 एमएलडी पानी की रोजाना सप्लाई की जा रही है.रोजाना करीब 1000 mld पानी की सप्लाई की जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top