All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

पीड़ित व्यक्ति की आंखों में देखने से फैलता है कंजंक्टिवाइटिस? डॉक्टर से जानें

पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह बिमारी फैलती है, हालांकि व्यक्ति की आंखो में देखने से यह बिमारी नहीं होती है.

बरसात के मौसम संक्रामक रोगों के साथ-साथ आंखो में इंफेक्शन होना काफी आम है, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से कंजक्टिवाइटिस बिमारी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कंजक्टिवाइटिस यह एक आंखो की बिमारी है. इस बिमारी में आंख लाल होने लगती है और इंफेक्शन धीरे-धीरे फैलने लगता है. आइए इसके बारे में ज़िनोवा शैल्बी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजना शिंगगांव से जानते हैं.

ये भी पढ़ें– Elvish Yadav: आंसू बहाने के बाद ट्रेंड हुए एल्विश यादव, कभी Salman Khan को किया था जबरदस्त तरीके से रोस्ट

डॉ. संजना ने हताया कि यह एक संक्रमित बिमारी है. पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह बिमारी फैलती है, हालांकि व्यक्ति की आंखो में देखने से यह बिमारी नही होती है. कई बार ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को कंजक्टिवाइटिस हुआ है उस व्यक्ति की आंखो में नहीं देखना चाहिए. इस बारे में कई विशेषज्ञ डॉक्टर कहते हैं कि जिस व्यक्ति को कंजक्टिवाइटिस बिमारी होती है उसकी आंखों में देखने वाले को भी हो जाता है. इसे कंजक्टिवाइटिस या फ्लू कहते हैं, जबकि ऐसा नहीं है. यह सोच पूरी तरह से गलत है. यह इंफेक्शन किसी की भी आंख में देखने से नहीं होता है बल्कि यह फ्लू मरीज के संपर्क में आने के बाद ही फैलता है.

अगर आप किसी कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित व्यक्ति के मेकअप या सामान का यूज करते हैं जैसे टॉवल, काजल आदि के इस्तमाल करने सैं यह इंफेक्शन आपको भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें–  28% GST से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए प्रभावी कर दर 50-70% तक हो जाएगी: डॉ.दीपाली पंत जोशी, पूर्व ई.डी, RBI

कैसे फैलती है ये बीमारी-

यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से फैल सकता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी संक्रमण फैल सकता है.

कंजक्टिवाइटिस क्या है और यह कैसे कंट्रोल किया जाता है.

मॉनसून होने पर आंखों में भी परिवर्तन दिखाई देता है. पहले आंखें लाल, या पिंक कलर की होती हैं फिर यह समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगती है. हमारी आंख के ऊपर एक पतली सी झिल्ली होता है, जिसे कंजक्टाइवा कहते हैं. इसी मेम्ब्रेन में सूजन और इंफेक्शन के बाद कंजंक्टिवाइटिस कहा जाता है.

ये भी पढ़ें– Optical Illusion: केवल तेज नजर वाले ही खोज पाएंगे शेर के बीच में छिपा चूहा, आपको मिला क्या?

कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण-

-कंजंक्टिवाइटिस होने पर आंख का कलर पिंक हो जाता है.
-आंखों में सनसनी महसूस हो सकती है .
-आंखो में खुजली होना .
-आंखों से पानी निकलना.
-आंखों में जलन होना इसके आम लक्षण हैं.

कंजंक्टिवाइटिस होने पर क्या करना चाहिए-

ये भी पढ़ें–  Aadhaar Update: आधार में निशुल्क करवाएं अपना नाम और एड्रेस अपडेट, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

-कंजंक्टिवाइटिस होने पर बार-बार आंखों को छूना सही नही है.
-किसी भी कपड़े से आंख को साफ न करें।
-आंख और उसके आसपास के एरिया को साफ-सुथरा रखें.
-अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहन कर जाएं.
-टीवी-मोबाइल से दूरी बनाए रखें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top