All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

जाट के खेत के नीचे मिली शनिदेव की मूर्ति, बना राजस्थान का सबसे बड़ा शनि मंदिर

Shani Maharaj Aali Kapasan : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के कपासन उपखण्ड के आली गांव में शनि महाराज का प्रसिद्ध मंदिर है. हर सप्ताह को शनिवार और अमावस्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और शनिदेव की कृपा पाने के लिए अनुष्ठान करते हैं. वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर यहां पर तीन दिवसीय मेला भी लगता है, जिसमें लाखों लोग पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें – Yatharth Hospital IPO की लिस्टिंग डेट आई सामने, 37 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

Shani Maharaj Aali Kapasan : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के कपासन उपखण्ड के आली गांव में शनि महाराज का प्रसिद्ध मंदिर है. हर सप्ताह को शनिवार और अमावस्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और शनिदेव की कृपा पाने के लिए अनुष्ठान करते हैं. वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर यहां पर तीन दिवसीय मेला भी लगता है, जिसमें लाखों लोग पहुंचे हैं.

श्री शनि महाराज (आली), कपासन की कहानी

बताया जाता है कि मंदिर में स्थापित शनि देव की मूर्ति मेवाड़ के महाराणा स्व. श्री उदयसिंह अपने हाथी की ओदी पर रखकर उदयपुर की ओर ले जा रहे थे. लेकिन इस स्थान पर पहुंचने पर मूर्ति गायब हो गयी और बहुत ढूंढने के बाद भी नहीं मिली. समय बीतता गया. बहुत सालों के बाद एक दिन इस इलाके के ऊंचनार खुर्द के रहने वाले जोतमल जाट के खेत में बेर की झाड़ी के नीचे शनिदेव की मूर्ति का कुछ हिस्सा प्रकट हुआ. स्थानीय लोगों ने इसकी पूजा कर तेल प्रसाद बालभोग अर्पित किया.कोशिश की गयी की मूर्ति को जमीन से निकाल लिया जाए. लेकिन ये संभव नहीं हुआ. शनिदेव की महिमा ऐसी थी की अचानक गांव में एक संत महात्मा आए. स्थानीय लोगों ने उन्हे मूर्ति के बारे में बताया तो वो भी मूर्ति के दर्शन के लिए पहुंचे. मूर्ति को महात्मा ने जमीन से ऊपर की तरफ खींचा तो ज्यादातर हिस्सा बाहर गया.  कुछ देर बाद ये महात्मा भी गायब हो गये. तब से इसी स्थान पर ये मंदिर बना है.

ये भी पढ़ें – Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में बुलडोजर एक्शन से FIR तक, जानें अब तक की सभी अपडेट्स

मंदिर में प्राकृतिक तेलकुंड 
शनि महाराज के मंदिर में प्राकृतिक तेलकुंड भी है. जिसमें शनिदेव को चढ़ाए जाने वाला तेल एकत्रित होता है. इस तेल का इस्तेमाल चर्म रोगों में होता है. आपको बता दें कि इस तेल को बेचने की कोशिश हुई थी लेकिन जब ऐसा किया गया तो तेल के गुण ही समाप्त हो गये और वो मात्र तरल पानी रह गया, ऐसे में इसे शनिदेव की इच्छा मानते हुए, तेल का व्यवसायिक इस्तेमाल ना करने की सोची गयी.

ये भी पढ़ें – Aadhaar Card: घर बैठे Blue Aadhaar Card के लिए करें आवेदन, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

बताया जाता है कि मंदिर में सबसे पहले पूजा करने वाले महाराज श्री रामगिरि जी रेबारी ने के देवलोक गमन पर उनकी समाधि मंदिर के पास ही बननी थी. लेकिन जब समाधि के लिए नींव खोदी जा रही थी तो वहां पर प्राकृतिक तेल निकला.जिसे कुंड बनाकर रखा गया यहीं नहीं मंदिर में शनिदेव को चुरमा बाटी का भोग लगता है. लेकिन मीठा होने के बाद भी भोग लगने से पहले चीटिंयां भी इस प्रसाद को नहीं छूती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top