All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Yatharth Hospital IPO की लिस्टिंग डेट आई सामने, 37 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

IPO

Yatharth Hospital IPO यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ 7 अगस्त 2023 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो सकता है। आईपीओ का इश्यू साइज 686.55 करोड़ रुपये का है। इसका फ्रैश इश्यू 490 करोड़ रुपये और 65.51 लाख शेयरों का ओएफएस था। ओएफएस में शेयर प्रमोटर्स विमला त्यागी प्रेम नारायण त्यागी और नीना त्यागी द्वारा बेचे गए हैं।

ये भी पढ़ें – Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में बुलडोजर एक्शन से FIR तक, जानें अब तक की सभी अपडेट्स

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख का एलान हो चुका है। कंपनी का आईपीओ 7 अगस्त, 2023 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो सकता है। बीएसई की वेबसाइट पर जारी एक नोटिस ये बात कही गई।

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ आम निवेशकों के लिए 26 जुलाई, 2023 से 28 जुलाई,2023 तक खुला था। यथार्थ हॉस्पिटल का नाम देश के बड़े निजी हॉस्पिटल चेन में आता है।

ये भी पढ़ें – Aadhaar Card: घर बैठे Blue Aadhaar Card के लिए करें आवेदन, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का इश्यू साइज

यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का इश्यू साइज 686.55 करोड़ रुपये का है। इसका फ्रैश इश्यू 490 करोड़ रुपये और 65.51 लाख शेयरों का ओएफएस था। ओएफएस में शेयर प्रमोटर्स विमला त्यागी, प्रेम नारायण त्यागी और नीना त्यागी द्वारा बेचे गए हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 285- 300 रुपये प्रति शेयर था। इस आईपीओ का 50 प्रतिशत क्यूआईबी, 15 प्रतिशत एनआईआई और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था।

ये भी पढ़ें – Kajol Birthday: 16 साल की उम्र में काजोल ने किया था डेब्यू, बेहद दिलचस्प है अजय से शादी की कहानी

यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ कितना हुआ था सब्सक्राइब?

यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ को 37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्यूआईबी के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को 86.37 गुना सब्सक्रिप्शन, एनआईआई के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को 38.62 गुना सब्सक्रिप्शन और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को 8.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

ये भी पढ़ें– BOB और टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स समेत ये कंपनियां आज जारी कर सकती हैं पहली तिमाही के नतीजे, देखें पूरी लिस्ट

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यथार्थ हॉस्पिटल की आय 520.29 करोड़ रुपये रही थी, जो कि पिछले साल समान अवधि में 228.67 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी को 65.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो कि पिछले साल 19.58 करोड़ रुपये था। यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड इस आईपीओ के लीड मैनेजर है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top