All for Joomla All for Webmasters
टेक

स्टूडेंट्स के लिए इनसे बेहतर Laptop कोई और हो नहीं सकता, फ्री मिलता है माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, गेमिंग पासv

Laptop Best for Students: अगर आप स्टूडेंट हैं और कोई तगड़ा सा लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं और साथ ही ऑफर की तलाश में भी है तो आपके लिए हम लाएं हैं कई बेस्ट ऑप्शन…

ये भी पढ़ें Bihar Crime: मुंगेर में ITC कर्मी की गोली मारकर हत्या, घर से ड्यूटी जा रहा था मृतक

Best Laptop under 50,000 Rupees: अमेज़न फ्रीडम सेल ग्राहकों के लिए काफी अच्छे मौके लाई है. सेल में स्मार्टवॉच, एसेसरीज़, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल पर ऑफर्स की भरमार मिल रही है. ऐसे में बात करें लैपटॉप की तो यहां से डेल, लेनेवो जैसे टॉप ब्रांड के लैपटॉप को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. यहां लैपटॉप पर कम से कम 30% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

खास बात ये है कि ये लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें–  MP Weather Today: एमपी और छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट, घर से निकलने से पहले सावधान

Dell 14: इस लैपटॉप को 83,100 रुपये के बजाए सिर्फ 52,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. Dell 14 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ 12th जनरेशन के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर से लैस है. ये Windows 11 और Office 2021 के साथ पहले से इंस्टॉल होकर आता है.

Lenovo IdeaPad Slim 5: इस लैपटॉप को 97,890 रुपये के बजाए सिर्फ 56,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये Intel Core i5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. ये लैपटॉप विंडोज 11, फ्री ऑफिस 2021 और 3 महीने के Xbox गेम पास के साथ पहले से इंस्टॉल होकर आता है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: नवरात्रि से पहले सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, चांदी हुई सस्ती, रेट्स सुनकर हो जाएंगे खुश!

Asus Vivobook 14: इस लैपटॉप को 55,990 रुपये के बजाए सिर्फ 34,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वीवोबुक 14 इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. लैपटॉप विंडोज 11 और ऑफिस 2021 प्री-इंस्टॉल के साथ आता है.

Asus ROG Flow Z13: अमेज़न सेल में 1,79,990 रुपये के बजाए सिर्फ 89,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये काफी पतला और हल्का है. ये 13.4 इंच के डिस्प्ले और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. साथ ही इसमें Office 2021 फ्री में मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top