All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Service Bill: दिल्ली सेवा बिल पर जारी है AAP और BJP में तकरार, आज राज्यसभा में होगा आर-पार

Delhi Service Bill: दिल्ली सेवा बिल आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा, इस दौरान AAP और पूरा INDIA गठजोड़ इस बिल को हराने के लिए अपना विरोध दर्ज कराने का हर संभव प्रयास करेगा.

Delhi Service Bill: दिल्ली सेवा बिल (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन- विधेयक, 2023) लोकसभा में पास हो चुका है, जिसे आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा. AAP और INDIA इस बिल को राज्यसभा में पास होने से रोकने का हर संभव प्रयास करेंगे. AAP के पास अब तक इस बिल को रोकने के लिए 26 विपक्षी पार्टियों (INDIA) और BRS का समर्थन है. वहीं बीजेडी, वाईएसआर और टीडीपी इस बिल के समर्थन में हैं, BSP इस बिल पर बायकॉट करेगी. केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच लंबे समय से विवाद की वजह बना हुआ है, जिस पर आज बड़ा फैसला हो सकता है. 

ये भी पढ़ें–  पाकिस्तान में बैठी अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ पति अरविंद ने उठाया ये बड़ा कदम

आम आदमी पार्टी (AAP) राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली सेवा बिल के राज्यसभा में पेश होने से पहले कहा कि AAP और पूरा INDIA गठजोड़ आज इस बिल को हराने के लिए अपना विरोध दर्ज कराने का हर संभव प्रयास करेगा. हम लेजिसलेटिव प्रोसेस और ज्यूडिशल प्रोसेस दोनों के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से इस बिल को रोकने का प्रयास करेंगे.

राघव चड्ढा ने कहा कि ये बिल दिल्ली के दो करोड़ लोगों को गुलाम बनाने का बिल है, जो लोगों के वोट के अधिकार को जीरो कर देगा.क्योंकि, इस बिल के पास होने के बाद जो सरकार आप वोट डालकर काम करने के लिए चुनते हैं, उसके पास कोई शक्ति नहीं बचेगी. सारी शक्तियां उपराज्यपाल को सौंप दी जाएंगी. 

राघव चड्ढा ने इस बिल पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर दिल्ली में किसी के घर पर बिजली या पानी नहीं आ रहा, किसी के बच्चे का स्कूल में दाखिला नहीं हो रहा, अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा, ऐसे में क्या वह शख्स उपराज्यपाल के घर जाएगा? या अपने विधायक, मुख्यमंत्री के पास?

ये भी पढ़ें–  दिल्ली में झमाझम बारिश-इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट, इस हफ्ते कैसा रहने वाला है आपके शहर में मौसम का हाल

यह बिल पार्लियामेंट्री सिस्टम ऑफ डेमोक्रेसी को उलटने का कार्य करता है. हम इसके खिलाफ हैं और हर संभव प्रयास करेंगे कि इसको हराया जा सके. राघव चड्ढा ने कहा कि मेरा विश्वास है कि इस धर्म-अधर्म की लड़ाई में धर्म हमारे साथ है और अधर्म भाजपा के साथ है. जब धर्म आपके साथ हो तो इस ब्रह्मांड की तमाम शक्तियां साथ देती हैं और विजय होती है. इसलिए हमारी जीत होगी, संविधान की जीत होगी, लोकतंत्र की जीत होगी और संघीय ढांचे की जीत होगी.

BJD, YSRCP कि जरूर कुछ मजबूरियां रही होंगी, जिनकी वजह से उन्होंने NDA को समर्थन देने का फैसला किया है. लेकिन मैं आज फिर से उन्हें और बीजेपी के जितने सांसद राज्यसभा में बैठकर वोट डालेंगे उनसे यही अपील करुंगा कि आप सब काउंसिल ऑफ स्टेट के मेंबर हैं और राज्यों की शक्तियों की रक्षा करें. 

राघव चड्ढा ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर विनती करूंगा कि आप सभी संविधान की रक्षा के लिए, लोकतंत्र की रक्षा के लिए दिल्ली बिल को हराने में हमारा साथ दें. पार्टी लाइन से ऊपर उठें, बीजेपी के मेनिफेस्टो की या YSRCP के संविधान की शपथ नहीं ली आपने भारत के संविधान की शपथ ली है. शपथ को बचाने के लिए देश की रक्षा करने के लिए आपको आज पार्टी लाइन से ऊपर उठकर इस बिल को हराने में सहयोग करना होगा. मैं यह कहना चाहता हूं कि हर वह शख्स जो संविधान की रक्षा करना चाहता है, वह हमारे साथ आएगा.

ये भी पढ़ें–  भारत से पंगा चीन को पड़ा बहुत महंगा, मोदी सरकार ने ड्रैगन को दिए पांच बड़े झटके

जहां तक इस बिल को लाने का सवाल है पार्टियां समझती हैं कि दिली सेवा बिल दिल्ली में एक प्रयोग है, अगर यह प्रयोग दिल्ली में सफल हो जाता तो बीजेपी सभी गैर भाजपा राज्य सरकारों की शक्तियां छीनने के लिए इस प्रकार के प्रयोग करेगी. इसलिए इस बिल को रोकना जरूरी है.यहां पर अकेला हमारा मकान तो नहीं है, अगर आग लगेगी तो आपके घर तक भी पहुंचेगी, इसलिए सावधान हो जाएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top