All for Joomla All for Webmasters
समाचार

खुशखबरी! अब ऑनलाइन ऑर्डर करें तिरंगा, मिलेगी फ्री होम डिलीवरी, ऐसे करें बुकिंग

शाश्वत सिंह/ झांसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा कर दी है कि इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को हर घर तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग भी पूरी शिद्दत से काम कर रहा है. झांसी के प्रमुख डाकघर में एक काउंटर बना दिया गया है जहां से लोग तिरंगा खरीद सकते हैं. इसके साथ ही अब ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. अब आप घर बैठे ही तिरंगा आर्डर कर सकते हैं. डाक विभाग द्वारा इसकी डिलीवरी की जाएगी. डिलीवरी के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें – अवैध खनन मामला: ED ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को किया समन, 1000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप

ऑनलाइन आर्डर करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट epostoffice.gov.in पर जाना होगा. यहां जाकर आपको हर घर तिरंगा अभियान पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको जितने तिरंगा खरीदना चाहते हैं वह चुनना होगा. अधिकतम आप पांच तिरंगा ही खरीद सकते हैं. संख्या चुनने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसकी मदद से आप लॉग इन कर सकते हैं. पेमेंट आपको ऑनलाइन ही करनी होगी. कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा इसमें नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें – Lok Sabha: संसद TV पर सरकार की उपलब्धियों के टिकर पर हंगामा, विपक्ष ने किया विरोध; कुछ देर बाधित रही कार्यवाही

डाकिया पहुंचाएगा तिरंगाझांसी के चीफ पोस्ट मास्टर अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग लगातार काम कर रहा है. इसी क्रम में तिरंगा की होम डिलीवरी सुविधा भी शुरू की गई है. ऑर्डर करने के महज कुछ दिनों के भीतर तिरंगा आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा. एक तिरंगा की कीमत ₹25 रखी गई है. कोई संस्थान चाहे तो वह एक साथ बड़ा ऑर्डर भी दे सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top