All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

पटना, लखनऊ, ऋषिकेश समेत इन 50 रेलवे स्‍टेशनों पर मिलेंगी सस्‍ती दवाएं, रेलवे की नई योजना

Indian Railways

यात्रियों की सुविधा के रेलवे मंत्रालय स्‍टेशनों पर सस्‍ती दवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए नई योजना बनाई है. देश के 50 रेलवे स्‍टेशनों को चिन्हित किया गया है, जहां पर सस्‍ती दवाइयां मिल सकेंगी.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: गुजरात-राजस्थान में बढ़े पेट्रोल के दाम, हिमाचल में हुआ सस्ता, नए रेट हुए जारी

नई दिल्‍ली. ट्रेन से सफर के दौरान अगर किसी यात्री की तबियत खराब हो जाए तो सबसे बड़ी समस्‍या दवा की होती है. कुछेक बड़े स्टेशनों को छोड़कर दवा नहीं मिलती है. इस वजह से सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी होती है. कई बार यात्री को इस वजह से बीच के स्‍टेशन में उतरना पड़ता है. यात्रियों की इस समस्‍या को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने स्‍टेशनों पर दवा उपल्‍बध करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें– Tax Collection: मोदी सरकार के लिए आई खुशखबरी, सरकारी खजाने में 10 अगस्त तक आए 6.53 लाख करोड़

रेलवे मंत्रालय के अनुसार स्‍टेशनों पर यात्रियों को सस्‍ती दवा उपलब्‍ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्‍द्र खोले जाएंगे. पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में देशभर के 50 रेलवे स्‍टेशनों को चिन्हित किया गया है. जहां परिसर पर ये केन्‍द्र खोले जाएंगे. इसके लिए लाइसेंस लेना होगा.

20 राज्‍य और यूटी के स्‍टेशनों में यह केन्‍द्र खोले जाएंगे. इनमें प्रमुख बिहार, उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, दिल्‍ली, गुजरात, जम्‍मू कश्‍मीर, उत्‍तराखंड हैं.

ये भी पढ़ें– सेविंग्स अकाउंट और करंट अकाउंट को लेकर सारा कंफ्यूजन होगा दूर, ये होता है दोनों में अंतर, कौन सा है फायदेमंद?

इन स्‍टेशनों पर खुलेंगे केन्‍द्र

दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई, लखनऊ, गोरखपुर, बनारस, आगरा कैंट, मथुरा,ऋषिकेश, काशीपुर, दरबंगा, पटना, कटियार, जंगगीर -नैइला, बागबरहा, सीनी, अंकेलेश्‍वर, मेहसाणा, पेंडरा रोड, रत्‍लाम, मदन महल, बीना, सवाई माधोपुर, भगत की कोठी,फगवारा और राजपुरा प्रमुख स्‍टेशन हैं, जहां केन्‍द्र खोले जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top