All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Independence Day पर IT कंपनी Infosys ने किया बड़ा ऐलान, बाजार खुलते ही शेयर पर होगा असर

infosys

Infosys Share Price: स्वतंत्रता दिवस के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने बड़ी डील की है. वीडियो (Video), ब्रॉडबैंड (Broadband) और टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी लिबर्टी ग्लोबल (Liberty Global) और आईटी कंपनी इंफोसिस ने 1.5 अरब यूरो (करीब 1.63 अरब डॉलर) के समझौते की घोषणा. इस डील में लिबर्टी ग्लोबल के डिजिटल एंटरटेनमेंट व कनेक्टिविट प्लेटफॉर्म्स का विस्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बैंक कल से बंद कर रहा ये पॉपुलर स्कीम, दी जानकारी

एक बयान के मुताबिक, इंफोसिस शुरुआती 5 साल की अवधि में लिबर्टी ग्लोबल (Liberty Global) को अनुमानित रूप से 1.5 अरब यूरो की सेवाएं प्रदान करेगी और 8 साल पूरे होने तक यह सौदा कुल 2.3 अरब यूरो का हो जाएगा.

5 साल का किया करार

दोनों पक्षों ने शुरुआत में 5 साल का समझौता किया है, जिसे 8 साल और उससे बाद भी बढ़ाने का विकल्प रखा गया है. बयान में कहा गया, करार के लिए रेगुलेटर की अनुमति ली जाएगी और प्रासंगिक वर्क काउंसिल के साथ परामर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– सैलरी कम है? ये तरीके अपनाकर करें बड़ी बचत, भविष्य की चिंता पास भी नहीं फटकेगी

लिबर्टी ग्लोबल (Liberty Global) के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) माइक फ्राइस ने कहा कि इंफोसिस (Infosy) के साथ सहयोग को मजबूत करने और विस्तार करने से समाधानों को कई बाजारों तक पहुंचने और अधिक ग्राहकों को सकारात्मक अनुभव देने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel: सरकार ने तेल कंपनियों को दिया झटका, बढ़ा दिया ये टैक्स, क्या महंगा होगा पेट्रोल-डीजल?

इंफोसिस (Infosys) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सलिल पारेख ने बयान में कहा, कंपनी इसको लेकर उत्साहित है. यह इनोवेशन की हमारी संयुक्त यात्रा में एक नया अध्याय रचेगा. हमारे वैश्विक परिचालन की ताकत से सभी बाजारों में व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top