All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

अब भारत में होंगी गाड़ियों की रेटिंग, सेफ्टी रेटिंग प्रोग्राम लॉन्च

ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने सेफ्टी रेटिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है. गाड़ियों के रेटिंग 1 अक्टूबर से लागू कर दी जाएगी. विदेशों में रेटिंग पर 2.5 करोड़ रु का खर्च आता थी. भारत में यही केवल 65 लाख रु होगा, यानी स्वदेशी न्यू कार अससेमेंट प्रोग्राम खर्च की भी बचत होगी.

ये भी पढ़ें–  बॉक्स ऑफिस पर लगातार हुए फ्लॉप, तो फिल्म प्रोड्यूसर बनने की राह पर निकले Aamir Khan

नई दिल्ली: केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने सेफ्टी रेटिंग प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है. इससे भारत में गाड़ियों की सुरक्षा की कवायत शुरू हो चुकी है. भारत न्यू कार अससेमेंट प्रोग्राम (BNCAP) 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा. इस प्रोग्राम के तहत अब गाड़ियों की रेटिंग अब भारत में की जाएगी. विदेशों में रेटिंग पर 2.5 करोड़ रु का खर्च आता थी. भारत में यही केवल 65 लाख रु होगा, यानी स्वदेशी न्यू कार अससेमेंट प्रोग्राम खर्च की भी बचत होगी. गाड़ियों की रेटिंग से सुरक्षित गाड़ियों का चुनाव करना आसान हो जाएगा. स्टार रेटिंग 1 से लेकर 5 लेवल तक होगी. जिसमें सबसे ज्यादा सुरक्षित 5 स्टार रेटिंग वाली गाड़ियां होंगी.

मंत्री नितिन गडकरी ने NCAP पर कहा कि रोड सेफ्टी हमारे लिए सबसे ज़रूरी है. हम अपने इंजीनियर को आधुनिक टेक्नोलॉजी सीखा रहे है. लोग सस्ता गढ़ी नहीं बल्कि बेहतरीन गाड़िया खरीदना चाहते है, जो कार मैन्युफैक्चरर आधुनिक कार सेफ्टी के साथ कार बनाएंगे उनकी मार्केट शेयर बढ़ेगी. इंडिया कार एक्सपोर्ट का स्कोप – इण्डियन कार की क्वालिटी और प्राइस ग्लोबल कम्पीटेंट होना चाहिए. कार मैन्यूफ़ैक्चरिंग एक्सपोर्ट सपोर्ट कर रहा है. कार मैनुफ़ैक्चरिंग 49% का योगदान GDP में देती है. ऑटो इंडस्ट्री विश्व की No1 बनेगी.

ये भी पढ़ें–  LIC ने Jio Financial Services में 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण, RIL के डीमर्जर से मिला स्टेक

जानिए क्या है ये प्रोग्राम

भारत सरकार ने लोगों की सुरक्षा और आसान यात्रा करने के लिए ये कदम उठाया है. इसको लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राफ़्ट नोटीफिकेशन जारी किया है. सभी Stakeholders से 30 दिनों में सुझाव और आपत्तियां मांगी गई है. MoRTH के प्रस्ताव में कहा गया है कि BNCAP सभी M1 केटेगरी वाली गाड़ियां चाहे वो भारत की हो या विदेश की ये सभी लागू होगा. M1 केटेगरी गाड़ी उसे कहते हैं कि जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोग बैठ सकते हैं. 1 अक्टूबर से रेटिंग के लिए Manufacturers गाड़ी की सभी तरह की जानकारी एक फॉर्म में भरकर टेस्टिंग एजेंसी को देनी होगी. टेस्टिंग एजेंसी BNCAP के आधार पर AIS-197 मानकों को जांचते हुए रेटिंग देगी. इसके बाद रेटिंग को सरकार की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

रेटिंग के लिए 3 मानक तैयार तय किए गए हैं

Adult Occupant Protection

Child Occupant Protection

Safety Assit Technology

Safety Assit Technology

ये भी पढ़ें–  Gold Price: आज भी 59000 के नीचे चल रहा सोना, चांदी भी हो गई सस्ती, जानें क्या है भाव

क्या है भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम

इस प्रोग्राम के तहत कारों का क्रैश-टेस्ट किया जाएगा और उन्हें अंक दिए जाएंगे जो बदले में स्टार्स में बदल जाएंगे. सबसे सुरक्षित को पांच स्टार मिलेंगे. भारत एनसीएपी अधिक पारदर्शिता लाएगा, कंज्यूमर्स के बीच जागरूकता पैदा करेगा और खरीदारों को उनकी सेक्योरिटी क्रेडिट के आधार पर कार चुनने में मदद करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top