All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Gadar 2 Box Office Collection: 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई गदर, निशाने पर आए ‘रॉकी भाई’

Gadar 2 Box Office Collection 12 Day: सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म बारहवे दिन 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

नई दिल्ली: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का क्रेज फैंस में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन के साथ ये एक्शन ड्रामा फिल्म एक नया रिकॉर्ड बना रही है. 11 अगस्त को ओह माय गॉड 2 के साथ रिलीज हुई सनी देओल की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ तक पहुंच गई है. फिल्म 12 दिन में धमाकेदार कमाई करके साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. गदर 2 में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आईं हैं और इनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जा रहा है. गदर 2 ने बाहरवे दिन एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 400 करोड़ में एंट्री करने के साथ ही फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि ये 500 करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें  – SIP Investment: पहली बार SIP में करने जा रहे हैं इन्वेस्टमेंट, तो यहां पाएं हर सवाल का जवाब जो आपके मन मे है

गदर 2’ का 12वें दिन का हाल

गदर 2 के कलेक्शन में वीक डेज में काफी गिरावट लगातार देखी जा रही है. बावजूद इसके ये फिल्म 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘गदर 2’ का 12वें दिन का कलेक्शन करीबन 11 करोड़ रहा. इस तरह से ये फिल्म करीबन अब तक 399.6 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. यानी कि ओवरऑल ये फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ‘गदर 2’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की दूसरी हिंदी फिल्म है जिसने ये आंकड़ा पार किया है.

‘गदर 2’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ‘ओह माय गॉड-2’ और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को पहले ही पीछे छोड़ चुकी है. अब हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की, कि ‘गदर 2’ इस साल की इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी हिंदी फिल्म है.

ये भी पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा ने कस्टमर्स के लिए शुरू की ‘Video Re-KYC’ सुविधा, जानें- कैसे पूरी हो सकती है प्रॉसेस?

400 करोड़ के राजा सनी

ये भी पढ़ें –  ना मांगना होगा किसी से उधार, ना फैलाने होंगे हाथ! हर महीने मिलेगी 5000 रुपये पेंशन, ये है बेस्ट स्कीम

हिंदी में ही बनी और रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के अलावा इस क्लब में दूसरी भाषाओं में बनी और हिंदी में रिलीज हुई दो और फिल्में ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ भी शामिल हैं. हिंदी सिनेमा से अब तक सिर्फ दो हीरो संजय दत्त और शाहरुख खान इस सूची में शामिल थे. हीरोइनों में सिर्फ दीपिका पादुकोण के नाम ही ये सेहरा अब सजा रहा है, अब इस क्लब में सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल और सिमरत कौर की भी एंट्री हो गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top