All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Patna: CM नीतीश के काफिले के लिए रोकी गई एंबुलेंस, BJP बोली- अंदर की मानवता धिक्कारती नहीं है?

पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने कहा कि एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी एंबुलेंस को रोके हुए दिख रहा है. ऐसा किस परिस्थिति में किया गया? इसकी जांच की जा रही है. 

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को गुजारने के लिए एंबुलेंस को रोकने का मामला सामने आया है. एंबुलेंस में मरीज की हालत काफी खराब थी. मरीज के परिजन पुलिसवालों से एंबुलेंस को निकालने की गुहार लगाते रहे हैं. परिजनों के आंसुओं से भी पुलिसवालों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने मुख्यमंत्री का काफिला गुजर जाने के बाद ही ट्रैफिक खोला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें–  Video: पति ले आया सौतन तो पत्नी ने घूंघट डांस करके की शिकायत, लोग बोले- कितनी प्यारी है ये

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार का काफिला निकल रहा है और एंबुलेंस को रोका गया है. एंबुलेंस में बैठे मरीज के परिजन भी रोते नजर आ रहे हैं. वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. बिहार बीजेपी ने ट्वीट करके लिखा कि जब शासक क्रूर, निर्दयी और असंवेदनशील हो जाए तो उसकी कीमत जनता चुकाती है. एंबुलेंस में गंभीर स्थिति में पड़े मरीज को लेकर परिवार बिलख कर रो रहा है, लेकिन नीतीश कुमार का काफिला नहीं रुका. नीतीश कुमार क्या आपके अंदर की मानवता धिक्कारती नहीं है? 

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे नीतीश कुमार की संवेदनहीनता देखिए. उनके काफिले की रफ्तार कम ना पड़े, इसके लिए वो किसी की जान दांव पर लगा सकते हैं. एक तरफ जहां मोदी जी ने कई दफा ना सिर्फ अपने काफिले बल्कि रोड शोज तक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिये, नीतीश बाबू ने एंबुलेंस में बिलख रहे परिवार के बारे में तनिक नहीं सोचा. यही भ्रष्ट और संवेदनहीन लोगों के घमंडिया गठबंधन का सच है। शर्मनाक!

ये भी पढ़ें–  OMG! चोरी के शक में भीड़ ने मां-बेटे को दी दर्दनाक सजा, जो किया सोच नहीं सकते

ये भी पढ़ें–  Mizoram: मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा, 17 की मौत, मलबे में अभी कई लोग दबे

वहीं इस मामले को लेकर पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने कहा कि एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी एंबुलेंस को रोके हुए दिख रहा है. ऐसा किस परिस्थिति में किया गया? इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी को यह निर्देशित किया गया है कि किसी भी परिस्थिति में एंबुलेंस या अन्य आपातकालीन वाहनों को नहीं रोका जाए. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए भी सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top