All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank holiday Raksha Bandhan 2023 : रक्षा बंधन पर बैंक 30 अगस्त या 31 अगस्त किस दिन रहेंगे बंद, चेक करें लिस्ट

Bank Holiday

Bank Holiday Raksha Bandhan 2023 : रक्षा बंधन की तिथि को लेकर बेहद कंफ्यूजन है। इस बारत रक्षा बंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। ऐसे में बैंक की छुट्टियां भी शहरों के आधार पर अलग-अलग हैं। जहां कई शहरों में बैंक रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में 30 अगस्त को बंद रहेंगे, वहीं कुछ बैंक 31 अगस्त को बंद रहेंगे। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन से शहर में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में बैंक 30 अगस्त को बंद रहेंगे और किस शहर में 31 अगस्त को बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें Gold-Silver Price Today: रक्षाबंधन से पहले सोने ने फिर बढ़ाई बढ़त, चांदी में भी जबरदस्त उछाल, जानें ताजा भाव

30 अगस्त को इन शहरों में बैंक बंद रहेंगे

रक्षा बंधन के मौके पर जयपुर और शिमला में बैंक 30 अगस्त को बंद रहेंगे

इसके अलावा 28 अगस्त – First Onam के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे

वहीं 29 अगस्त – Thiruvonam (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बंद रहेंगे

31 अगस्त को इन शहरों में छुट्टी

इसी तरह रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरू जयंती और पांग ल्हाबसोल के अवसर पर देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें Petrol Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में आज भी गिरावट, जानें पेट्रोल-डीजल पर क्या है अपडेट

सितंबर में कब-कब छुट्टी

अच्छी बात यह है कि पूरे देश में इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज और एटीएम सभी दिन चालू रहेंगे। इनसे आप छुट्टी वाली दिन भी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

ये है छुट्टियों की लिस्ट

3 सितंबर, 2023 : रविवार

6 सितंबर 2023 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी

7 सितंबर, 2023 : जन्माष्टमी (श्रावण संवत्-8) और श्री कृष्ण अष्टमी

9 सितंबर, 2023 : दूसरा शनिवार

10 सितंबर 2023 : दूसरा रविवार

17 सितंबर, 2023 : रविवार

18 सितंबर 2023 : वरसिद्धि विनायक व्रत और विनायक चतुर्थी

19 सितंबर 2023 : गणेश चतुर्थी

20 सितंबर, 2023 : गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) और नुआखाई (ओडिशा)

ये भी पढ़ेंPO Savings Account: मिनिमम बैलेंस सिर्फ 500 रुपए और ढेर सारी सुविधाएं…जानिए पोस्‍ट ऑफिस अकाउंट के फायदे

22 सितंबर, 2023 : श्री नारायण गुरु समाधि दिवस

23 सितंबर, 2023 : चौथा शनिवार और महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन

24 सितंबर 2023 : रविवार

25 सितंबर 2023 : श्रीमंत शंकरदेव की जयंती

27 सितंबर, 2023 : मिलाद-ए-शरीफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)

28 सितंबर, 2023 : ईद-ए-मिलाद या ईद-ए-मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)

29 सितंबर, 2023 : ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा और शुक्रवार (जम्मू और श्रीनगर)

आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक रविवार के अलावा महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। आप अपने राज्य में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top