All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

यूट्यूबर UK 07 राइडर उर्फ Anurag Doval के पास है करोड़ों की कार और बाइक का कलेक्शन, Systumm सॉन्ग ने मचाया धमाल

UK 07 Rider : अनुराग डोवाल के यूट्यूब चैनल पर 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

आज यूट्यूब (YouTube) पैसे कमाने का एक आसान और बेहतरीन जरिया बन गया है. लोग अपनी अलग-अलग प्रकार की वीडियो द्वारा यूट्यूब से अच्छी कमाई कर रहे हैं. इन्हीं विडियोज का एक रूप है मोटोव्लागिंग. मोटोव्लागिंग आजकल युवाओं में अत्यधिक प्रचलित है. वर्तमान समय में यूट्यूब पर कई मोटो व्लॉगर्स हैं. जिनमे से एक हैं उत्तराखंड के रहने वाले अनुराग डोभाल (Anurag Doval) जिन्हे UK 07 के नाम से भी जाना जाता है. अनुराग आज भारत के मशहूर यूटयुबर्स में से एक हैं. दरअसल अनुराग अपने बाइक और कार कलेक्शन की वजह से भारतीय युवाओं में अत्यंत प्रिय हैं. अनुराग डोभाल का जन्म 18 सितंबर 1997 को उत्तराखंड में हुआ था. वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं बचपन में उन्होंने कई आर्थिक समस्याओं का सामना भी किया था किंतु उन्होंने इन समस्याओं को कभी अपने और अपने सपनों के बीच में नहीं आने दिया. वह बचपन से ही एक होशियार विद्यार्थी रहे हैं और सदैव अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें –  Dollar vs Rupee Price: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 12 पैसे की बढ़त के साथ खुला

कोविड के दौरान अनुराग ने अपनी नौकरी खो दी जिसके बाद उनके जीवन में कई उतार चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने सभी परिस्थितियों का दृढ़ता से सामना किया. जनवरी 2018 में उन्होंने अपना मोटोव्लागिंग करियर शुरू करने का फैसला किया. अनुराग ने देखा कि बहुत कम लोग ही इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, जिससे उनके मन में इस काम को करने की धुन सवार हो गई. और आज अनुराग की मेहनत के फल स्वरुप उनके पास यूट्यूब चैनल पर 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सभी अड़चनों का सामना करते हुए अनुराग ने अपने सपनों को पूरा किया और अपने लिए एक ऐसी जिंदगी का निर्माण किया जो कई लोगों के लिए मात्र एक सपना होती है. अनुराग न केवल एक कामयाब यूट्यूबर और व्लॉगर हैं बल्कि इसके साथ ही साथ वह एक समाजसेवी भी हैं.

ये भी पढ़ें –  UMANG App के जरिये मिनटों में चेक करें अपना पीएफ अकाउंट, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अनुराग गरीब और जरूरतमंदों लोगों की सहायता करने के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं. वह भारतीय युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए भी अनेक कदम उठाते रहते हैं. जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए अनुराग ने UK 07 नामक एक फाउंडेशन की स्थापना भी की है जिसके द्वारा गरीब लोगों को आर्थिक सुविधा प्रदान की जाती है. अनुराग अपनी कमाई में से 5 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत योजना में दान कर चुके हैं. अनुराग किन्नर समाज के लिए भी कार्य करते हैं. वह उन्हें आर्थिक मदद के साथ-साथ उनकी जरूरत की सभी चीज भी प्रदान करते हैं. सिर्फ 25 वर्षीय अनुराग डोभाल के पास सभी युटयुबर्स के मुकाबले अब तक का सबसे बड़ा बाइक कलेक्शन मौजूद है. जिसकी कीमत लगभग 2 करोड रुपए बताई जाती है.

ये भी पढ़ें – Braj Mandal Yatra: Nuh से गुरुग्राम तक पुलिस का सख्त पहरा, हिरासत में लिए गए कई लोग, इन चीजों को ले जानें पर भी रोक

इसके अलावा अनुराग के पास थार (Thar), हिलैक्स (Hilex), मस्टैंग (Mustang) और सुपरा (Supra) जैसी बड़ी गाड़ियों का एक बेहतरीन कलेक्शन है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड रुपए बताई जाती है. कुल मिलाकर आज अनुराग के पास 5 करोड़ का बाइक और कर कलेक्शन देखने को मिलता है. अनुराग हमेशा जन सेवा के लिए कोई ना कोई कार्य करते रहते हैं. बीते समय में अनुराग ने आरटीओ के साथ एक कैंपेन का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने भारतीय युवाओं को 159 हेलमेट दान में दिए थे. इन सभी कार्यों के साथ अब वह भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कदम रख चुके हैं अनुराग के सिस्टम (systumm) गाने को 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1 मिलियन तक लाइक्स प्राप्त हुए हैं. अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं और उदार स्वभाव के कारण अनुराग सदैव चर्चा में रहते हैं और इन्ही कारणों से वह आज भारतीय युवाओं के लिए एक मिसाल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top